हरियाणा: शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का परिणाम

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 13.70 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 04.30 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 14.52 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

बोर्ड मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 1,87,951 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए। इनमें 58,391 पुरुष, 1,29,559 महिलाएं व 01 ट्रांसजेंडर शामिल थे।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 39,708 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 12,844 पुरुषों में से 2,147 एवं 26,863 महिलाओं में से 3,293 उत्तीर्ण हुई। पुरुष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 16.72 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 12.26 प्रतिशत रहा।

Also Read खापों की अगुवाई में फिर से सडक़ों पर उतरेंगे किसान, 31 को करेंगे विरोध प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 77,510 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 22,911 पुरुषों में से 1,327 एवं 54,599 महिलाओं में से 2,004 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 05.79 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 03.67 प्रतिशत रहा। लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 70,733 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 22,636 पुरूषों में से 3,633 एवं 48,097 महिलाओं में से 6,636 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 16.05 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 13.80 प्रतिशत रहा।

उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के सभी एचटेट परीक्षा केंद्रों की पल-पल की लाईव मॉनिटरिंग सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से करते हुए प्रथम बार अनुचित साधन के 66 केस दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापिस लेने का पूर्ण अधिकार होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *