कुलदीप बिश्नोई और सोनाली फोगाट की मुलाकात को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने दिया बयान, कहा जल्द ही अच्छा पद मिलने के संकेत

Haryana Politics News, कुलदीप बिश्नोई और सोनाली फोगाट की मुलाकात को.....

यमुनानगर(राहुल सहजवानी): हरियाणा की राजनीति मे बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट और कुलदीप बिश्नोई के बीच हुई 2 घंटे की मुलाकात के बाद सोनाली फोगाट ने बेशक ये साफ कर दिया है कि आदमपुर पर दावा वो अभी नही छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी पर पूरा भरोसा है और वो पार्टी में निष्ठा रखती है। पार्टी का जो निर्णय होगा वो स्वीकार है। वहीं ये मुलाकात नए सियासी समीकरण भी दिखा सकती है। कुलदीप बिश्नोई और सोनाली फौगाट की मुलाकात को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है। दोनो ही बधाई के पात्र है। साथ ही उन्होंने सोनाली फोगाट को जल्द ही अच्छा पद मिलने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी हर अच्छा काम करने वाले को सम्मान देती है, किसी को छोड़ती नही और न ही किसी को इग्नोर करती है। जिस तरह का सम्मान और सहयोग सोनाली फोगाट ने कुलदीप बिश्नोई को दिया बहुत अच्छा व्यवहार है और पार्टी की मर्यादा के अनुसार है। वहीं उन्होंने कहा कि आदमपुर में बीजेपी को पहले ही बहुत अच्छे वोट मिले और अब भी बीजेपी के पक्ष में एकतरफा माहौल रहेगा। साथ ही उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर बताया कि बीजेपी ने ग्राउंड लेवल पर इसकी तैयारी की है क्योंकि विकास की दृष्टि से भी पंचायत चुनाव बेहद अहम होता है।               Haryana Politics News,

कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में आते ही आदमपुर की सीट को लेकर वहां से चुनाव लड़ चुकी बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट ने अपने तीखे तेवर दिखाए थे लेकिन अब सब बदलता दिखाई दे रहा है।क्योंकि राजनीति में अक्सर कहा जाता है कि सदा एक जैसा समय नही रहता । कुलदीप बिश्नोई और सोनाली फौगाट की मुलाकात पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने इसे पार्टी के लिए अच्छे संकेत बताए। उन्होंने कहा की जब हम एक परिवार के सदस्य बन जाते है तो अच्छे सम्बंध बनाने चाहिए और ये अच्छी बात है। यह बहुत अच्छे लक्षण है पार्टी के लिए। वहीं उन्होंने कहा कि इससे पहले क्या बातें हुई, जिस प्रकार से कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस से वहां पर चुनाव लड़ा और सोनाली फोगाट ने भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ा। सोनाली फोगाट में भाजपा की नीतियों पर जनता के सामने बात रखी तो वही कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस की नीतियों पर बात रखी। अब वह कांग्रेस की नीतियों और व्यवहार से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी जॉइन की। कुलदीप बिश्नोई ने जो घर जाकर मुलाकात की बहुत अच्छा है और जिस प्रकार से सोनाली फोगाट ने सहयोग दिया और सम्मान देने की बात की वह भी बहुत ही अच्छी बात है।                                                                    Haryana Politics News,

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आदमपुर से कौन चुनाव लड़ेगा यह निर्णय तो पार्टी ने तय करना है। पार्टी किसको क्या बना दें यह कुछ भी निश्चित नहीं है। पार्टी किसके बारे में क्या सोच रही है इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता। बहुत ही घटनाएं ऐसी हैं जिसके बारे में किसी को नहीं पता था। द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति बन गई इसके बारे में भी किसी ने नहीं सोचा था। लेकिन पार्टी हर बात का ध्यान रखती है और अच्छे लोगों का भी खूब ध्यान रखती है। वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का व्यवहार सोनाली फोगाट ने किया है वह बहुत अच्छा व्यवहार है पार्टी की मर्यादा के अनुसार उन्होंने व्यवहार किया। पार्टी उनको निश्चित तौर से कहीं और एडजेस्ट करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि आदमपुर चुनाव कि अभी घोषणा नहीं हुई है उसके लिए समय लगेगा। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की पूरी तैयारी है, हम पहले भी काम कर रहे हैं। सोनाली फोगाट ने भी वहां बहुत अच्छे वोट हासिल किए थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एकतरफा होगा और भारतीय जनता पार्टी मजबूत स्थिति में होगी। वहीं उन्होंने कहा कि जो बयानबाजी की बात की जा रही है जब पक्ष विपक्ष में होते हैं इस प्रकार की बातें होती हैं। हर पार्टी कुछ न कुछ कहती है।

Read also: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मंत्री देवेंद्र बबली को नसीहत, बोलने से कुछ नहीं होगा भ्रष्टाचारियों को पकड़ कर दिखाओ

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पंचायत चुनावों को लेकर बताया कि बीजेपी की पूरी तैयारी है। भाजपा ने काफी लंबे समय पहले ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है, 11 सदस्य कमेटी पहले ही गठित की गई थी। हमने सभी जिले में अपनी समितियां गठित कर ली, मंडल स्तर पर भी जो काम कर रही है और अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा हर जिले में प्रभारी नियुक्त किया गया है। सभी कार्यकर्ता सक्रियता के साथ भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से पंचायत चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। अच्छे लोग जीत कर आये और ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हो। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव सिम्बल पर लड़ेंगे या नही इसके लिए भी हमारी टीम ग्राउंड लेवल पर काम कर फीडबैक ले रही है। चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे या नही ये पार्टी का शीर्ष नेतृत्व फैंसला करेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Haryana Politics News,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *