किरण चौधरी बेटी श्रुति के साथ बीजेपी में शामिल, कांग्रेस पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप…

Haryana: Kiran Chaudhary joined BJP with daughter Shruti, along with leaving Congress, made these serious allegations against the party...panchkoola-general,Haryana News, Kiran Chaudhary, Kiran Choudhary join BJP, Congress Leader Kiran Chaudhary, Shruti Chaudhary, Kiran Choudhary will join BJP, Nayab Singh Saini, Bhupndra Singh Hudda, Manohar Lal ,Haryana news, bjp, congress, haryana, politics, election, #Panchkoola, #haryana, #election, #Election2024, #KiranChaudhary, #shrutichaudhary, #BJPGovernment, #Congress, #NarendraModi, #RahulGandhi, #malllikarjunkharge, #politics, #ManoharLalKhattar, #NayabSaini, #BhupendraSinghHudda-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana: कांग्रेस विधायक और हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी आज भाजपा में शामिल हो गईं हैं। किरण चौधरी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। भाजपा के प्रमुख नेता- हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल इस दौरान उपस्थित रहे।

Read Also: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू, श्रीनगर के लालचौक पर कराई जा रही है प्रैक्टिस

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किरण चौधरी को भाजपा की सदस्यता देने के बाद कहा कि उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है। उनका कहना था कि इनका शरीर भले से कांग्रेस में था लेकिन मन हमेशा से ही बीजेपी में था। पार्टी में किरण चौधरी और श्रुति पूरी तरह से सम्मान दिया जाएगा।


बता दें, किरण चौधरी ने त्यागपत्र देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने त्यागपत्र में ये भी कहा था कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने कहा कि मैं पिछले चार दशकों से कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान और दृढ़ सदस्य रही हूँ। साथ ही, मैंने इन सालों में अपना जीवन पार्टी और उन लोगों के लिए समर्पित किया है जिनका मैं प्रतिनिधित्व करती हूँ।

Read Also: PM मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का किया उद्घाटन

दरअसल, मंगलवार 18 जून को किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने कांग्रेस को त्याग पत्र दे दिया था। किरण चौधरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफे में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस को व्यक्तिगत जागीर के रूप में चलाया जा रहा है। ईमानदार आवाजों की इसमें कोई जगह नहीं है। मेरे जैसे लोगों पर दबाव बनाया जाता है। हर समय अपमान और साजिशें होती हैं। अपने मूल्यों को बचाने और अपने लोगों को प्रतिनिधित्व करने की मेरी कोशिशों में बाधा आई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *