Haryana: मुएथाई चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, मेडल्स की लगाई झड़ी

Haryana: असम के गुवाहाटी में आयोजित हुए नेशनल मुएथाई चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरते हुए प्रदेश(Haryana) का नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप में शिरकत कर प्रदेश के खिलाड़ियों ने मेडल्स की झड़ी लगाते हुए 17 गोल्ड, 10 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज़ मेडल्स पर कब्जा जमाया है, इस तरह खिलाड़ियों ने कुल 54 मेडल जीते हैं। 17 लड़कियों व 59 लड़कों समेत कुल 76 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।

Read Also: Heat stroke :शरीर को लिए हीट स्‍ट्रोक कितना खतरनाक, जानें इसके लक्षण और बचाव !

आपको बता दें, कि हाल ही में असम के गुवाहाटी में आयोजित हुए नेशनल मुएथाई चैंपियनशिप में हरियाणा(Haryana) प्रदेश से 76 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने 17 गोल्ड, 10 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। मेडल जीतकर भिवानी पहुंचे खिलाड़ियों का गाजे-बाजे के साथ लोगों ने भव्य स्वागत किया। भिवानी में विजय जुलूस निकालकर इस जीत का जश्न मनाया गया।

इस मौके पर एशोशिएशन के प्रेसिडेंट, खिलाड़ियों और कोच का कहना था कि आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप में इन विजेता खिलाड़ियों को भेजा जाएगा। इसके साथ 2028 में होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर ओलंपिक में भी पदक लाएंगे, साथ ही भारत और हरियाणा का नाम दुनियाभर में रोशन करेंगे।

Read Also: जेल में सरेंडर करने से पहले CM केजरीवाल ने बापू को नमन कर हनुमान जी का लिया आशीर्वाद

मेडल जीतकर Haryana लौटे खिलाड़ियों ने कहा कि आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है और उनका लक्ष्य ओलंपिक में पदक लाना है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *