Haryana Weather: मानसून आने के बाद भी उमस वाली गर्मी, लोग कर रहे हैं बारिश का इंतजार..

Haryana Weather: Even after the arrival of monsoon, there is humid heat, people are waiting for the rain..Monsoon in haryana, haryana monsoon, rain in haryana, Chandigarh News in Hindi, Latest Chandigarh News in Hindi, Chandigarh Hindi Samachar, #mansoon, #mansoonseason, #weather, #WeatherUpdate, #weatherforecast, #weathernews, #haryana, #HaryanaNews, #chandigarh, #chandigarhnews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana Weather: पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। कई राज्यों में भारी बरिश हो रही है तो कहीं लोगों को अब भी बारिश का इंतजार है। बात करें हरियाणा के मौसम का तो यहां भी 28 जून को मानसून आ गया था। पूरे हरियाणा मको मानसून ने ढ़क लिया है। लेकिन वहां भी कई जगहों पर अब भी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। Haryana Weather:

Read Also: इंदौर के शेल्टर होम में तीन दिनों में पांच बच्चों की मौत, 31 अस्पताल में भर्ती

बता दें, मौसम विभाग (IMD) ने हरियाणा में अगले दो दिन कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए हैं। मानसून आने के बावजूद लोग बारिश न होने के कारण उमस से परेशान हैं। मौसम विभाग ने 94 फीसदी से ज्यादा हवा में नमी दर्ज की है।

Read Also: Hathras Satsang Stampede: CM योगी ने हाथरस हादसा पर मुआवजे का किया ऐलान,घटनास्थल का करेंगे दौरा

सिरसा हरियाणा का सबसे गर्म जिला है। मंगलवार को सिरसा में 40.4 डिग्री सेल्सियस का सर्वोच्च तापमान हुआ। नूंह में सबसे कम तापमान 30.9 डिग्री था। महेंद्रगढ़ में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 49.5 एमएम हुई। मौसम विभाग ने बताया कि अंबाला में चार मिमी, सिरसा में चार मिमी, करनाल में नौ मिमी, पानीपत में तीन मिमी, सोनीपत में 16 मिमी, यमुनानगर में तीन मिमी और हिसार में पांच मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस समय कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *