हरियाणा पर मानसून मेहरबान, भारी बारिश ने मौसम किया कूल-कूल

Haryana Weather: Monsoon is kind to Haryana, heavy rains make the weather cool, Weather becomes cool in Haryana, heavy rain in Panchkula, waterlogging in Chandigarh, #weather, #WeatherUpdate, #haryana, #HaryanaNews, #weatherforecast, #mansoon, #IMD, #rainydays, #rain, #rainyseason, #heavyrain, #chandigarh, #WaterLogging, #panchkula-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana Weather: हरियाणा लोगों का इंतजार खत्म हुआ और मंगलवार यानी की आज 2 जुलाई को पंचकूला (Panchkula), चंडीगढ़ (Chandigarh Rains) सहित कई जगहों पर भारी बारिश हुई। लंबे इंतजार के बाद आज सुबह करीब डेढ़ घंटे बारिश होने के बाद जहां मौसम में नमी आई है वहीं लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है।

Read Also: युवाओं के लिए खुशखबरी! हरियाणा में निकलने वाली हैं बंपर Vacancy

बता दें, मंगलवार सुबह आठ बजे के आसपास, पंचकूला, चंडीगढ़ में मौसम बदल गया और डेढ़ घंटे तक निरंतर बारिश हुई। इसके अलावा, चंडीगढ़ में भारी बारिश के कारण अब कई इलाकों में जलभराव होने लगा है। मुख्य बात यह है कि इससे सड़कों पर चलने वाले वाहनों की गति भी रोकी गई है। हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र ने दो दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


सोमवार 1 जुलाई को महेंद्रगढ़ सहित कई स्थानों में बारिश हुई। कृषि विभाग ने बताया कि 28 से 30 जून तक नूंह में लगभग 70 एमएम की बरसात हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा बरसात नगीना खंड में हुई है। फिरोजपुर झिरका, पुनहाना और नगीना में नहरी पानी और ट्यूबवेल पानी दोनों कम हैं। इसे ड्राई एरिया कहते हैं। इसके अलावा, नूंह और पुनहाना खंड के कुछ गांवों में धान की खेती की जाती है। ऐसे किसानों ने अच्छी बरसात के बाद धान की खेती शुरू की है।

Read Also: नैनीताल में भी बढ़ी पॉल्यूशन की टेंशन, एयर क्वालिटी में आई गिरावट

सोमवार को हुड्डा सेक्टर-17 में बारिश और तूफान से काफी नुकसान हुआ। यहां पर चार दशक पुराना पेड़ उखड़ गया और घरों की दीवारों पर गिर गया। धीरेंद्र कुमार भारद्वाज, सुरेश मनचंदा और अजय गुप्ता ने बताया कि चार दशक पुराने पेड़ों में दीमक लग चुकी है। प्रशासन ने इन पेड़ों को कटवाने और ट्रीमिंग करने के लिए कई बार कोशिश की है। इस बारे में पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर को भी सूचित किया गया था, लेकिन हमें कोई सूचना नहीं दी गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *