हरियाणा को आज मिलेगी 3500 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं की सौगात, नितिन गडकरी करेंगे शुभारंभ

गुरूग्राम(करण जयसिंह): हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) आज गुरुग्राम (Gurugram) जिले में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) हरियाणा को कई सड़क पर योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां नितिन गडकरी 3500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

3500 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) मंगलवार को 3500 करोड़ रुपए की तीन सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) गुरुग्राम से सोहना तक बनाए गए लगभग 22 किलोमीटर लंबाई के 6 मार्गीय राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-248ए का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना के निर्माण पर 2009 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। इसके अलावा, वह NH-11 पर रेवाड़ी से अटेली मंडी तक चार मार्गी सड़क के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण करेंगे।

लगभग 30.39 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 1193 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है। वहीं, खेरड़ी मोड़ से भिवानी बाईपास होते हुए हालुवास गांव तक लगभग 25 किलोमीटर लंबाई की बनाई गई 4 लेन परियोजना ( NH-709 विस्तार और NH-148बी) का भी लोकार्पण किया जाएगा, जिसके निर्माण पर लगभग 247 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। इनसे प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इन सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ होने से प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी।

मुख्यमंत्री आर्म्स लाइसेंस के लिए ऑनलाइन सुविधा का भी करेंगे शुभारंभ

आर्म्स लाइसेंस बनवाने या उसका नवीनीकरण करने के लिए भी अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal Khattar) मंगलवार यानी आज रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) भोंडसी के ऑडिटोरियम में आर्म्स लाइसेंस बनवाने और रिन्यू करवाने की ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री वहां बनाई गई शूटिंग रेंज का अवलोकन भी करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *