दिमाग पर पड़ रहा है गर्मी का बुरा असर! ब्रेन में सूजन बढ़ा रहा मौत का खतरा..

Heat is having a bad effect on the brain! Swelling in the brain is increasing the risk of death. Heat wave, Heat wave in Rajasthan, Heat wave affects mental health, Heat stroke, Excessive Heat, Heat stroke, #mausam, #weather, #weatherupdate, #rajasthan, #summer, #heat, #heatwae, #heatstrok, #mentalhealth-youtube-facebook-twitter-amazon-google toaltv lie, total news in hindi

Heatwave: पूरे देश में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। लोग गर्मी के कहर और लू चलने के परेशान हैं। लोगों को स्वास्थ संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की चपेट में आने, हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के कारण अभी तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है। लेकिन क्या आपको पता है गर्मी की वजह से न केवल आपके शरीर पर बल्कि आपके दिमाग पर भी बुरा असर पड़ सकता है, वो कैसे आइए जानते हैं।

Read Also: Bihar Crime: सहरसा में प्रेम संबंध के शक में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या

बता दें, पूरे देश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोग हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के शिकार होने के साथ ही उनके दिमाग पर भी बहुत बुरा असर पड़ रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि गर्मी का असर लोगों के शरीर के साथ ही उनके दिमाग पर भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से ऐसी दिक्कें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान से ऐसे कई केस सामने आए हैं, जहां लोगों के दिमाग को गर्मी प्रभावित कर रही है। गर्मी के कारण लोगों को हीट एंग्जाइटी होने लग रही है, उनके व्यवहार में चिढ़चिढ़ा होने लग रहा है। इसका कारण उनकी नींद का साइकिल खराब होना, गर्मी के कारण नींद पूरी न हो पाना भी हो सकता है। परिणाम ये हो रहा है कि इससे लोगों का मेंटल हेल्थ प्रभावित हो रहा है।


डॉक्टरों के अनुसार शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने और पसीना निकालकर शरीर को ठंडा करने का काम करता दिमाग का होता है। लेकिन तापमान ज्यादा होने के कारण ब्लड-ब्रेन बैरियर, जो दिमाग के चारों ओर रहता है, टूटने लगता है। इसके बाद प्रोटीन और आयरन दिमाग में जमा होने लगते हैं। जिस वजह से ब्रेन में सूजन शुरू हो सकता है। दिमाग में अधिक प्रोटीन जमा होने पर दिमाग की कोशिकाएं मरने लगती हैं, जो किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है।

Read Also: Delhi Crime: दिल्ली के शास्त्री पार्क में 25 साल के लड़के की चाकू घोंपकर हत्या

ब्रेन के फंक्शन्स इस समस्या के कारण सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं। इससे मन की सेहत खराब हो सकती है। इससे लोगों का व्यवहार चिढ़चिढ़ा हो जाता है और कई बार अजीब बातें करने लगते हैं। डॉक्टर्स के अनुसार तेज गर्मी के चलते हर साल सैंकड़ो लोगों की मौत हो जाती है। तेज गर्मी हीट स्ट्रोक की संभावना बढ़ाती है। हीट स्ट्रोक में एक व्यक्ति के शरीर का तापमान 103 डिग्री फारेनहाइट से अधिक होता है। इससे व्यक्ति हीटस्ट्रोक या मल्टी ऑर्गन फेलियर का शिकार हो सकते हैं। कई बार हीट वेव मौत का कारण भी बनता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *