हीटवेव की वजह से कारोबार पर असर, दुकानदार हुए परेशान

Heatwave: Business affected due to heatwave, shopkeepers worried, delhi, delhi news in hindi, sarojani nagar, lajpat nagar, karol bagh market, delhi market news in hindi, weather update, weather, heat, heatwave, #DelhiNews, #delhi, #delhincr, #sarojaninagar, #lajpatnagar, #karolbagh, #delhimarket, #shopping, #customerreview, #weather, #WeatherUpdate, #Heat-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Heatwave: दिल्ली में गर्मी और हीटवेव की वजह से बाजारों में सन्नाटा पसरा है। ग्राहकों की कमी की वजह से दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है। दिल्ली में पारा 50 डिग्री के ऊपर चला गया है। हालात ऐसे हैं कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है।  Heatwave: 

Read Also: जायदाद के लालच में छोटे भाई ने करवाई बड़े भाई की हत्या..3 लाख की दी थी सुपारी

दुकानदारों का कहना है ग्राहकों की कमी से बिक्री पर असर पड़ रहा है। आम लोगों की तरह दुकानदार भी गर्मी से बेहाल हैं। उनका कहना है कि वेे खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ठंडी चीजें ज्यादा से ज्यादा खा-पी रहे हैं। वहीं, कुछ दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार गर्मी ज्यादा है। फिलहाल दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में अधिकारियों ने लोगों को पीक ऑवर्स में घर के अंदर रहने और खुद को हाइड्रेटेड रखने की सलाह दी है।

Read Also: हीट स्ट्रोक से 72 घंटों में 99 मौतें, अब तक 141 लोगों ने गंवाई जान

दुकानदारों का कहना है कि मार्केट बहुत डाउन चल रहा है। गर्मी की वजह से कस्टमर दोपहर में तो आते ही नहीं हैं और शाम में थोड़ा बहुत कस्टमर आते हैं। इसका इफेक्ट बहुत ज्यादा काम पर पड़ रहा है। उनका कहना था कि वैसे तो हर साल गर्मीयों में ऐसी दिक्कत होती है लेकिन इस साल कस्टमर्स में 10 से 15 प्रतिशत की कमी देखी जा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *