Weather Update: भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, कई राज्यों में अलर्ट हुआ जारी

BARISH

Weather Update: मानसून की शुरुआत होने के बाद से ही कई राज्यों में लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो वहीं अभी भी कुछ राज्य अच्छी बारिश के इंतजार में हैं। तो पश्चिमी भारत में बाढ़ से हाहाकार मच गयी है। महाराष्ट्र में बाढ़ से 76 लोगों की मौत की सुचना मिली है। केरल, तेलंगाना और कर्नाटक में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त सी हो गयी है।

दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण गुजरात में पिछले 48 घंटो से हो रही बारिश से हालात भयावह होते जा रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद समेत कई जिलों में हुई बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। गुजरात के 6 जिलों में भारी बारिश से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है।

छोटा उदयपुर और नर्मदा जिले में नदियां उफान पर हैं। वहीं वलसाड, नवसारी, तापी सहित कई अन्य जिलों में भारी बारिश हुई है। गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। लगातार बारिश के साथ अहमदाबाद, पालड़ी, बोदकदेव, उस्मानपुरा और जोधपुर में भी जलजमाव देखा गया। अहमदाबाद में पिछले तीन दिनों में सीजन की 30 फीसदी बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक लगातार गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भी बारिश का हाई अलर्ट है, जबकि UP में तेज गर्मी है। वहां अभी मानसूनी बारिश के लिए 3-4 दिन और इंतजार करना होगा।

Read also: Amarnath Yatra में दिल्ली की 2 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम केजरीवाल ने की मुआवजे की घोषणा

गुजरात में बारिश और बाढ़ के कारण इस साल अब तक 61 मौतें हो चुकी हैं। बारिश के कारण दक्षिण और मध्य गुजरात के 388 रास्ते बंद हो चुके हैं। वहीं एनडीआरएफ की 13 और एसडीआरएफ की 16 टीमों को बचाव कार्य के लिए लगाया गया है। इसी बीच PM मोदी ने गुजरात के सीएम से बात करके स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी को पिछले 48 घंटों में राज्य की स्थिति के बारे में बारे में पूरी जानकारी दी।

सीएम कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी। गुजरात मे अब तक करीब 1500 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।

राजस्थान, महाराष्ट्र और एमपी में भी भरी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने शाम 4 बजे उत्तरी केरल के जिलों कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम और कोल्लम को छोड़कर शेष सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *