कोरोना ने दिल्ली में तोड़ा मौत का रिकॉर्ड, सीएम केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

(रिपोर्ट-अनमोल कुमार सैन)- राजधानी दिल्ली में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है बुधवार के दिन 24 घंटे के भीतर ही 7486 कोरोना के नए केस सामने आए वही  131 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवा दी है जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है। स्थिति को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

दिल्ली में कोरोना का यह तीसरा पीक-

 राजधानी में कोरोना संक्रमण से पहली बार एक दिन में 131 लोगों ने अपनी जान गवा दी , जबकि 7486 नए मरीज मिले, हालत इतने बेकाबू हो चुके हैं जिसके मद्देनजर दिल्ली के सीएम केजरीवाल  ने सर्वदलीय बैठक बुलाई वही दिल्ली में कोरोना का ये तीसरा पीक माना जा रहा है। इससे पहले जून में पहला और सिंतबर में दूसरा पीक आया था। पहले पीक के दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई थीं।लेकिन तीसरा पीक आते-आते रोजाना कोरोना से होने वाली मौत के आकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली में बुधवार के दिन , 62,232 सैंपल की जांच में 12.03 फीसदी संक्रमित मरीज मिले,जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5,03,084 हो गई है, थोड़ी राहत की बात ये है कि 4052,683 मरीज कोरोना को मात भी दे चुके हैं।
 दिल्ली में स्थिति किस तेजी से बिगड़ रही है इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दिल्ली में अब तक 7943 मरीज दम तोड़ चुके हैं, बुधवार के दिन ही 131 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवा दी,आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा मौतें दिल्ली में दर्ज की जा रही हैं। स्थिति यह है कि पिछले 10 दिन में कोरोना मरीजों की मौत के चलते मृत्युदर 1.48 फीसदी दर्ज की गई, जो बाकी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है। केंद्र सरकार भी अस्पतालों के स्तर पर दिल्ली में दोबारा रणनीति बनाने की सलाह दे रही है।

बाजारों में लोगो की लापरवाही  बड़ते आंकड़ो की वजह- 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ने का एक प्रमुख कारण यह भी माना जा रह है कि बीता महीना त्योहारों का था ऐसे में बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिली। सरकार ने भी माना कि बाजारों में जो लोग पहुंच रहे थे उसमें कुछ लोगों ने तो मास्क तक नहीं लगाया था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो सका यही कारण रहा जिसके चलते कोरोना अब अपना विकराल रूप दिखा रहा है । साथ ही त्योहारों के मौसम में टेस्ट की संख्या में भी कमी हुई थी जिससे आंकड़ों में भी कुछ कमी देखी गई थी लेकिन अब जैसे-जैसे टेस्टों की संख्या बढ़ रही है वैसे वैसे  आंकड़े भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन स्थिति को देखकर मानो ऐसा लगता है सरकार के कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के सारे इंतजामात ना काफी नजर आ रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *