जो सुविधाएं सरकार से मंत्रियों को मिलती हैं, वह देश की जनता को दिलवा कर रहूंगा- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ‘आप’ लीगल सेल की ओर से आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने ठान ली है कि जो सुविधाएं सारे मंत्रियों को मिलती हैं, वह इस देश के लोगों को दिलवा कर रहूंगा। मंत्रियों को फ्री इलाज मिलता है, तब उन्हें कोई तकलीफ नहीं होती है, लेकिन हम वकीलों को फ्री इलाज दे रहे, तो उनको तकलीफ होती है। हमारे विरोधी कहते हैं कि पैसा कहां से आएगा? जो सारे मंत्री और अधिकारी मिल कर पैसा लूटा करते थे, हमने उस लूट को बंद कर दी। यह पैसा वहां से आ रहा है। सरकार में पैसा बहुत है, लेकिन इन लोगों ने जनता को बेवकूफ बना रखा है कि पैसा नहीं है। सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार की तरफ से वकीलों के लिए शुरू की गई वेलफेयर स्कीम के संबंध में कहा कि लाइफ इंश्योरेंस के तहत कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले 122 वकीलों के परिवारों को 12.25 करोड़ रुपए दिए गए हैं और 1220 वकीलों ने मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम का फायदा उठाया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सिविल लाइंस स्थित शाह ऑडिटोरियम में ‘आप’ लीगल सेल की तरफ से आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान कानून मंत्री कैलाश गहलोत, समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के अलावा अधिवक्ता दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन राकेश सिंह सेहरावत व कोआर्डिनेशन कमिटी के चेयरमैन वीके सिंह समेत बड़ी संख्या में दिल्ली के सभी बार काउंसिल के सदस्य और अधिवक्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दीप प्रज्वलित कर इस अधिवक्ता सम्मेलन की शुरूआत की। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने माला पहना कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

 

Read Also DDC 29 नवंबर को WRI इंडिया के सहयोग से ‘दिल्ली में कॉरपोरेट्स के लिए वर्कप्लेस EV चार्जिंग गाइडबुक’ लॉन्च करेगी

 

कोरोना के दौरान हमारी वेलफेयर स्कीम का दिल्ली के काफी वकीलों को लाभ मिला- अरविंद केजरीवाल

अधिवक्ता सम्मेलन में दिल्ली के कोने-कोने से आए सैकड़ों अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसा कहा गया कि 2013-14 में कौशाम्बी के एक छोटे से कमरे में ‘आप’ लीगल टीम की शुरूआत हुई थी। आज इतना बड़ा हम लोगों का परिवार बन गया है। अब सब लोगों को तहे दिल से बधाई। आप लोगों के साथ मेरा दिल का नाता है और प्यार दोनों तरफ से है। आज यहां इतनी बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री को सुनने नहीं आए हैं। मुख्यमंत्री तो इतने उबाउ होते जा रहे हैं कि उनको कोई सुनने नहीं आ रहा है। इतनी संख्या में लोग इसलिए आए हैं कि सबका मुझसे कुछ न कुछ तो कनेक्शन है। जो इतने सारे वकील साथियों को खींच कर लाई है। एक कहावत है कि भगवान जो करता है, अच्छा करता है। भगवान को पहले से पता होता है कि क्या होने वाला है? 18 दिसंबर 2019 को दिल्ली कैबिनेट ने यह स्कीम पास की थी कि हम दिल्ली के सभी वकील भाइयों को लाइफ इंश्योरेंस और मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा देंगे। उस समय पूरी दुनिया में किसी को भी नहीं पता था कि कोरोना आने वाला है। उपर वाले को पता था कि तीन महीने बाद कोरोना आने वाला है। मैं अभी यही सोच रहा था कि यह स्कीम ऐन समय पर ऐसे पास हो गई, जैसे भगवान ने इसी के लिए किया था कि सभी लोगों को थोड़ी सहूलियत मिल जाए।

जब तक हमारी सरकार रहेगी, तब तक दिल्ली के वकीलों के लिए शुरू की गई वेलफेयर स्कीम जारी रहेगी- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के दौरान कई वकील साथियों की जान चली गई। हमारे पास वेलफेयर स्कीम के तहत 147 आवेदन आए हैं और 122 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है, जिसमें 12.25 करोड़ रुपए उनके परिवारों को दिए जा चुके हैं। 1220 वकील साथी बीमार होने के बाद अस्पतालों में भर्ती हुए और उन्होंने मेडिकल इंश्योरेंस का फायदा उठाया और उनके इलाज के लिए 7.25 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। मैं समझता हूं कि पूरे देश में शायद दिल्ली पहला और अकेला राज्य है, जहां पर इस किस्म की स्कीम है। मुझे आशा और मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में देश के सभी राज्य इस अच्छी स्कीम को अपनाएंगे और धीरे-धीरे पूरे देश के वकीलों के लिए यह वेलफेयर स्कीम लागू होगी। उन्होंने कहा कि एक संदेश पैदा किया जा रहा है कि यह स्कीम एक ही साल के लिए थी क्या? मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब तक हमारी सरकार है, तब तक तो यह स्कीम है, उसके बाद का पता नहीं है। यह स्कीम आगे भी लागू रहेगी। अभी कुछ अड़चनें थी, एलआईसी के साथ बातचीत चल रही है और यह बातचीत सफल अवश्य होगी। इसके बाद इसे आगे बढ़ा दिया जाएगा। जब इस स्कीम को आगे बढ़ाया जाएगा, तो पोर्टल को दोबारा खोल देंगे, ताकि जो वकील स्कीम से लाभांवित होने से वंचित रह गए हैं, वो भी इसका फायदा उठा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी पार्टियों ने इसका खूब विरोध किया।

विपक्ष ने वकीलों के लिए शुरू की गई वेलफेयर स्कीम का खूब विरोध किया- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज कल ‘फ्री बी’ का एक शब्द चल रहा है। हमारे विरोधी कहते हैं कि वकीलों के लिए क्यों कर रहे हो? वकील तो बहुत अमीर होते हैं। शायद वो पिक्चरों में दो-चार बड़े-बड़े वकीलों को देखते होंगे। उनको पता नहीं है कि एक आम वकील क्या होता है? एक आम वकील किस तरह से बड़ी मुश्किलों के साथ अपने घर का गुजारा करता है। मुझे लगता है कि वकालत के पेश में सेटल होने में 15 से 20 साल लग जाते हैं। तब तक उसका संघर्ष होता है, उस संघर्ष को कोई नहीं जानता है। जब वह बड़ा हो जाता है और उसका नाम हो जाता है, तब सब लोग जानते हैं। उसके संघर्ष के दिनों के अंदर उसका कोई साथ नहीं देता है। मैं समझता हूं कि दिल्ली के अंदर हजारों वकील एक आम आदमी की मदद कर रहे हैं। मैं नहीं समझता हूं कि उनके पास ढेर सारा पैसा है। विरोधी पार्टियों ने बहुत विरोध किया, लेकिन मेरी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *