Rajasthan में Corona संक्रमितों की संख्या 72 हजार के पार

जयपुर: राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह 695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 72 हजार को पार कर गई है। वहीं, छह और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 973 पहुंच गई।

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के इन नए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 हजार 650 पहुंच गई तथा जयपुर में तीन, बूंदी में दो और उदयपुर में एक और कोरोना मरीज की मृत्यु होने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 973 हो गया।

Also read ‘राइट-टू-रिकॉल’ का बिल विधानसभा में लेकर आएंगे- डिप्टी सीएम

नये मामलों में सबसे ज्यादा 161 जोधपुर में सामने आए। इसी तरह कोटा में 137, भीलवाड़ा 119, जयपुर 115, बीकानेर 104, अलवर 59 नए मामले सामने आए। इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दस हजार 856 पहुंच गई जो राज्य में सर्वाधिक हैं।

इसी तरह राजधानी जयपुर में 9133, अलवर में 6946, भीलवाड़ा 1973, बीकानेर 3962 एवं कोटा में संक्रमितों की संख्या 4387 हो गई।राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 21 लाख 37 हजार 137 लोगों की जांच की गई, जिनमें 20 लाख 63 हजार 202 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 1285 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। प्रदेश में अब तक 56 हजार 794 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब 14 हजार 883 एक्टिव मामले हैं।

Also read 17 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम सहित बीजेपी के कई नेता कोरोना संक्रमित

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 66,550 लोगों को संक्रमण से छुटकारा मिला है जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 24,04,585 हो गई है।

इस दौरान संक्रमण के 60,975 नये मामले सामने आने से सक्रिय मामलों में 6,423 की कमी आई है। देश में संक्रमितों की संख्या 31,67,324 हो गई है तथा सक्रिय मामले 7,04,348 हो गए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *