Monsoon Session: लोकसभा से कांग्रेस के 4 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित, स्पीकर ने की कड़ी कार्रवाई

India latest news: लोकसभा से कांग्रेस के 4 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित | Live |

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने सख्‍त रुख अपनाया है। स्पीकर ने हंगामा कर रहे कांग्रेस के चार सदस्‍यों को निलंबित कर दिया है। यह चारों कांग्रेसी सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित किए गए हैं। ज्योतिमणी, माणिक टैगोर, टीएन प्रथापन और राम्या हरिदास को सस्‍पेंड किया गया है। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने सख्‍त रुख अपनाया है। स्पीकर ने लगातार हंगामा कर रहे कांग्रेस के चार सदस्‍यों को निलंबित कर दिया है। यह चारों कांग्रेसी सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित किए गए हैं।   India latest news,

इससे पहले विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे के बीच दोपहर 2.30 बजे लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करते हुए स्‍पीकर ओम बिरला ने कड़े कदम उठाने के संकेत दिए थे। तख्तियां दिखाने वालों को स्पीकर ने सदन से बाहर करने के संकेत दिए थे। इसके बाद बिरला के कक्ष में सभी दलों की बैठक हुई जिसमें विपक्षी दलों ने स्पीकर बिरला को सदन में तख्तियां नहीं दिखाने और हंगामा नहीं करने के लिए आश्वस्त किया था। विपक्षी सांसदों ने सदन के सुचारू संचालन में सहयोग को लेकर भी आश्‍वासन दिया था, इसके बावजूद सदन में तख्तियां लहराई गईं और हंगामा हुआ। इसके बाद स्पीकर बिरला ने कड़ा निर्णय लेते हुए चार सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित करने का निर्णय ले लिया।  India latest news,

Also Read मानसून सत्र के चौथे दिन भाजपा विधायकों ने कानून व्यवस्था का उठाया मुद्दा

इसके बाद पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन में आसन के प्राधिकारों की उपेक्षा करने के मामले में कांग्रेस सदस्यों मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास को संसद के मॉनसून सत्र की शेष अवधि के लिए सभा की सेवा से निलंबित करने की घोषणा कर दी। इससे पहले, संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने टिप्‍पणी करते हुए कहा था कि कि स्पीकर द्वारा सख्त रूप से मना करने के बाद भी सदन में तख्तियां लाने वाले सदस्यों पर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि सदन की कार्यवाही में बिना किसी कारण के कोई बाधा न डाले।  India latest news,

लोकसभा की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई, तख्तियां लेकर सदन पहुंचे विपक्षी सदस्‍यों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। विपक्ष के लगातार हंगामे को लेकर स्‍पीकर ओम बिरला ने कड़ी नाराजगी जताई थी। स्पीकर ने कहा, ” मेरी सहृदयता का अलग अर्थ नहीं निकालें। तीन बजे बाद सदन में चर्चा करवाने के लिए तैयार हूं, लेकिन यदि तख्तियां ही दिखानी है तो तीन बजे बाद सदन के बाहर दिखाइएगा”।स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि सदन चले। सदन इस तरह नहीं चल सकता, ऐसी स्थिति सदन में नहीं रहने दूंगा।  India latest news,

Also Read देश की 15वीं राष्‍ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू

इधर विपक्षी सांसदो ने बढ़ती महंगाई और जरूरी वस्‍तुओं पर जीएसटी के मुद्दे पर विरोध जारी रखने का एलान किया है। विपक्ष की मांग है कि पीएम नरेंद्र मोदी संसद में आए और इन मु्द्दों पर उनकी बात को सुनें। विपक्ष लगातार महंगाई के मसले पर चर्चा की मांग कर रहा है। विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा में भी गतिरोध बना हुआ है सदन के बाहर दिए बयान में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष पर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार महंगाई पर चर्चा करने को तैयार है।  India latest news,

दुनिया भर के देशों में महंगाई है इसके विपरीत भारत मे महंगाई कम है। विपक्ष महंगाई के चर्चा से भाग रहा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि विपक्ष डर रहा है कि उनका पर्दाफ़ाश हो जाएगा। जहां जहां विपक्ष की सरकार है वो महंगाई को रोकने में फेल हो चुके हैं। बहरहाल, हंगामे के चलते लोकसभा में कांग्रेस के चार सदस्यों को पूरे सत्र की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर संसद के बाहर भी प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है ऐसे में टकराव और बढ़ता नजर आ रहा है।  India latest news,

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter Watch live Tv.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *