पिछले 24 घंटे में सामने आए 34703 नए केस, 553 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 35 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं, जो 111 दिन में सबसे कम दैनिक मामले हैं तथा इस दौरान 553 मरीजों की इसके कारण मौत हुई।

इस बीच सोमवार को 45 लाख 82 हजार 246 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 35 करोड़ 75 लाख 53 हजार 612 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,703 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ छह लाख 19 हजार 932 हो गया है।

इस दौरान 51 हजार 864 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 52 हजार 294 हो गई है।

सक्रिय मामले 17,764 कम होकर चार लाख 64 हजार 357 रह गए हैं। इसी अवधि में 553 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख तीन हजार 281 हो गया है।

Also Read राफेल डील पर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.52 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.17 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 6393 घटने के बाद यह संख्या 120061 रह गई है। इसी दौरान राज्य में 33027 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5861720 हो गई है जबकि 106 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 123136 हो गया है।

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 3,715 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 25 लाख से अधिक हो गए। इसके साथ ही 54 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 33,059 हो गई।

राज्य में अब तक 24,32,017 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 34,926 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 25 लाख पार हो गए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *