भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने केंद्र सरकार से जीएसटी के सरलीकरण करने कि मांग की

Delhi Latest News, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने केंद्र सरकार से जीएसटी के......

दिल्ली(संजय)। वर्मा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज केंद्र सरकार के सामने जीएसटी के सरलीकरण को लेकर अपनी मांग रखी। व्यापारियों का कहना है कि जब देश में GST लागू किया गया था तब हमने इसका समर्थन किया था, लेकिन बाद में जीएसटी के सरलीकरण ना होने की वजह से आज व्यापारी बहुत आहत और असमंजस में है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जीएसटी को लेकर इसका सरलीकरण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही जिस तरह दूध दही आटा छाछ और यहां तक की बच्चों के पेंसिल और रबड़ पर भी जीएसटी लगाए जाने और बढ़ाए जाने का हम विरोध करते हैं।

हम सरकार से मांग करते हैं कि जो उपभोक्ता वस्तुएं हैं। उन पर जीएसटी ना लगाई जाए, आज व्यापारी जीएसटी के मकड़जाल में फंसा हुआ है। इसकी वजह से व्यापारी काम नहीं कर पा रहे हैं। देशभर से हजारों की संख्या में व्यापारी यहां पर आएंगे और केंद्र सरकार के मंत्रियों के सामने अपनी मांग रखेंगे पहले ही कोरोना संक्रमण की मार की वजह से 2 साल से व्यापारी काफी परेशान है और ऐसे में जीएसटी में कठोर कानून की वजह से व्यापारी काफी असमंजस में है। जीएसटी लगने की वजह से उपभोक्ता वस्तुओं में महंगाई बढ़ती जा रही है।

Read also: गुजरात में आदिवासी समुदाय के लिए केजरीवाल ने खोला वादों का पिटारा

व्यापारियों का कहना है हम भी सरकार का एक हिस्सा है और बैगर वेतन के कर्मचारी हैं। हम सरकार को लाखों करोड़ों रुपए का टैक्स देते हैं और व्यापारी एक तरह से सरकार का फौजी है। हमारी सरकार से मांग है कि कि आप हमें प्रगति वीर मानकर हमारे सम्मान की रक्षा करें और जो भी टैक्स लगाए गए हैं उनका सरलीकरण किया जाए। जब टैक्स को लेकर उनके आईएएस अधिकारी नहीं समझ पा रहे है तो एक आम व्यापारी कैसे समझ पाएगा।

कई व्यापारी संगठनों ने जीएसटी में किए गए बड़े बदलाव को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि सरकार कर व्यवस्था में सरलीकरण करें ताकि व्यापारी अपना व्यापार आराम से कर सके और सरकार को टैक्स भी दे सके। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तो आगे हम इसको लेकर विरोध भी करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *