Kaali Poster Controversy: ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद ‘काली’ के पोस्टर पर मचा बवाल, उठी फिल्ममेकर को गिरफ्तार करने की मांग

Kaali Poster Controversy: हाला ही में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर पर हुआ विवाद थमा ही था कि एक और फिल्म के पोस्ट को लेकर कंट्रोवर्सी शुरु हो गई है। दरअसल, यह विवाद भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर छिड़ा हुआ है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद हिंदु धर्म से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत हो गई है, जिसके कारण सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया और लीना मणिमेकलई को गिरफ्तार करने की मांग भी होने लगी है।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर हो रहा विवाद

आपको बता दें कि, भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर में मां काली का अपमान किया गया है। लीना ने फिल्म का पोस्ट 2 जुलाई को अपने ट्विटर हैंडल पर रिलीज किया था। साथ ही उन्होंने कैप्शन में कहा था कि, वह ‘काली’ को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। क्योंकि उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लांच हुआ है। लेकिन भारत में उनका यह पोस्टर रिलीज होने के साथ ही विवादों में आ गया। इतना ही नहीं लोग उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की मांग भी कर रहे हैं।

 

Read Also – Box Office Collection: फिल्म ‘जुग जुग जिओ’ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

 

मां काली को आपत्तिजनक रुप में दिखाया गया

दरअसल, सामने आए काली के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। यही नहीं, उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी (LGBT) समुदाय का सतरंगा झंडा भी दिखाया गया है। इन्हीं दो चीजों को लेकर सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को लेकर विवाद शुरु हो गया है। यूजर्स लीना मणिमेकलई को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। तो वहीं कई लोग तो फिल्म मेकर को अरेस्ट करने की मांग तक कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #arrestleenamanimekalai

पोस्टर पर लोगों का कहना है कि, फिल्म मेकर ने मां काली का अपमान किया है। लीना पर यूजर्स हिंदु धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड कर रहा है।

ट्विटर के एक यूजर ने अमित शाह से लेकर पीएमओ तक को पोस्टर के साथ टैग करते हुए इसपर कार्रवाई की मांग की है।

 

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, शर्म करो- मां काली का ये स्वरुप जो दिखाया है वो तुम्हारा है ना कि मां काली का और इस बात का दंड मां काली स्वयं देंगी तुम्हें। इस दुष्कर्म के लिए तुम्हें कभी भी क्षमा दान नहीं मिनेगा।

 

फिल्म पीके से लेकर ब्रह्मास्त्र तक ने लोगों की भावनाओं को किया आहत

हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब फिल्म मेकर्स ने हिंदु धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत किया हो। ऐसी कई फिल्में हैं जिसके अंदर के सीन्स को लेकर काफी विवाद हो चुका है। इस लिस्ट में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म पीके से लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र तक का नाम शामिल है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *