कपिल देव सीने में दर्द के चलते दिल्ली के अस्पताल में एडमिट

नई दिल्ली– भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने की वजह से दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के स्टेटमेंट के अनुसार 62 वर्षीय कपिल देव को 22 अक्टूबर की रात 1 बजे इमरजेंसी में सीने में दर्द के चलते भर्ती कराया गया। जिसके बाद डॉक्टर अतुल माथुर द्वारा उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।


अस्पताल ने ये भी बताया कि कपिल देव डॉ. माथुर की देखरेख में रखे गए हैं। उनकी हालत अभी स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। सब सही रहता है तो उन्हें अगले दो दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। उनके फैंस और सभी क्रिकेट दुनिया से जुड़े लोग उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।


कपिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वनडे इंटरनैशनल करियर में उन्होंने 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी झटके। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में साल 1994 में खेला था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *