Kerala: समुद्र में 52 दिनों तक मछली पकड़ने पर रोक, आधी रात से लगेगा प्रतिबंध

Kerala: Ban on fishing in the sea for 52 days, ban will start from midnight, Trawling ban in Kerala, Kerala news, Kerala govt, Kerala news, Trawling ban, #trawling, #travelling, #trawlingban, #fishing, #fish, #kerala, #KeralaNews, #latestnews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Kerala: केरल सरकार ने आज यानी 9 जून की आधी रात से 31 जुलाई की आधी रात तक समुद्र में मछली पकड़ने पर रोक लगाने का ऐलान किया है। रोक 52 दिनों तक लगी है। सालाना रोक का मकसद समुद्री संसाधनों का संरक्षण करना और मछली पकड़ने की परंपराओं के मुताबिक है।

Read Also: मौसम ने ली करवट, कहीं लू का अलर्ट तो कहीं बारिश का अनुमान, जानें कैसा है मौसम का मिजाज..

बता दें, ट्रॉलिंग पर रोक के दौरान मछली पकड़ने के लिए मशीन से चलने वाले नाव समुद्र में नहीं जाएंगे। जिससे समुद्र के पर्यावरण को राहत मिलती है और मछली की आबादी भी बढ़ती है। ये मछलियों के प्रजनन का समय होता है। कोच्चि के स्कूल ऑफ मरीन साइंसेज के डायरेक्टर डॉक्टर ए. ए. मोहम्मद हत्था ने बताया, “जो भी मछली स्टॉक मौजूद है उसे बनाए रखना या उन्हें उनके प्राकृतिक घरों में प्रजनन करने में मदद करना बहुत अहम बात है। प्रजनन के समय उन्हें परेशान न करें। कई अध्ययनों ने अब साबित कर दिया है कि ट्रॉल प्रतिबंध का मछली स्टॉक पर असर पड़ा है।

Read Also: शपथ ग्रहण से पहले वॉर मेमोरियल पहुंचे PM मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

स्कूल ऑफ मरीन साइंसेज के डायरेक्टर डॉ. ए. ए. मोहम्मद हठ ने बताया कि मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, केरल में मानसून पहले ही आ चुका है और हम कल (नौ जून) से ट्रॉल बेन लगा रहे हैं। जो भी मछली स्टॉक मौजूद है उसे बनाए रखना या उन्हें उनके प्राकृतिक घरों में प्रजनन करने में मदद करना बहुत अहम बात है। प्रजनन के समय उन्हें परेशान न करें। कई अध्ययनों ने अब साबित कर दिया है कि ट्रॉल प्रतिबंध का मछली स्टॉक पर असर पड़ा है और सीएमएफआरए इस पर रिसर्च कर रहा है और इसे (प्रतिबंध) बहुत गंभीरता से लागू किया गया है और हम सभी इससे फायदा हुआ हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *