कोरबा: सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम से जिलेवासी राशन, पेंशन, ड्राइविंग लाइसेंस, किसान किताब की सुविधा से हो रहे लाभान्वित: विधायक पुरूषोत्तम कंवर

Breaking news : सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम से जिलेवासी राशन, पेंशन | Totaltv, live,

कोरबा,छत्तीसगढ़(ब्यास नारायण): सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम पंचायत नवागांव कला में वृहद समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एक ही दिन में छह हजार 743 लोगों को फौती, नामांतरण, राशन कार्ड, पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड आदि शिविर स्थल में ही बनाकर ग्रामीणों को दी गई।शिविर में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरूषोत्तम कंवर एवं कलेक्टर रानू साहू शामिल हुई। इस दौरान विधायक श्री कंवर ने कहा कि सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम से हजारों लोग लाभान्वित हो रहे है। जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आमजनों के सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिविर स्थल में ही ड्राइविंग लाइसेंस, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान किताब आदि बनाकर दिया जा रहा है। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से शिविर मे अधिक से अधिक संख्या में आकर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील भी की।

Also Read Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव में अबतक क्या-क्या हुआ

विधायक श्री कंवर ने शिविर में शामिल जनप्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, महिला समूहों को ऋण का चेक, किसानों को कृषि उपकरण, मछली जाल, किसान क्रेडिट कार्ड, ई-श्रमिक कार्ड आदि प्रदान किये।इस दौरान कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत् जिला प्रशासन लोगो के घर-घर तक पहुंचकर सर्वे कर नागरिकों के अलग-अलग समस्याओं का समाधान कर रहा है।

उन्होने कहा कि नागरिकों को पहले छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए भी दूर-दूर तक जाकर कार्यालयों के चक्कर काटने पडते थे। अब शिविर के माध्यम से एक ही जगह पर सभी शासकीय सेवाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि के लिए बार-बार कार्यालय जाना नही पडता। इन सभी दस्तावेजों को शिविर स्थल मे ही बनाकर दिया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *