जितेंद्र कुमार ने की ‘कोटा फैक्ट्री’ के किरदार जीतू भैया की लोकप्रियता पर चर्चा, कहा- हमारे पास कुछ मेंटॉर हैं

Kota Factory: Jitendra Kumar discussed the popularity of 'Kota Factory' character Jeetu Bhaiya, said- we have some mentors, Kota, kota factory, jitendra, jitendra kumar, jeetu bhaiya, kota factory 3, netflix, #jitendrakumar, #kotafactory, #jeetubhaiya, #kota, #webseries, #Netflix-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Kota Factory: कोटा फैक्टी (Kota Factory) के किरदार एक्टर जीतेंद्र कुमार का कहना है कि उनके किरदार की लोकप्रियता लोगों के जीवन में गुरुओं की कमी की ओर इशारा करती है। इस सीरीज में जीतू भैया कोचिंग संस्थान में टीचर हैं। वहां छात्र भारी आईआईटी में दाखिले की तैयारी करते हैं। जितेंद्र के मुताबिक ये किरदार चुनौतियों से जूझ रहे छात्रों के लिए सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करता है।

Read Also: जेडीयू सांसद संजय झा को बनाया गया पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष

पीटीआई वीडियो को दिए इंटरव्यू में जितेंद्र ने कहा, मुझे लगता है कि जो प्यार इस शो को मिला या कैरेक्टर को मिला, बहुत क्लियरली मैं यही डिकोड कर पाता हूं कि मेंटॉरशिप बहुत कम है। वो सही तरीके से या तो नहीं है या अवेलेबल ही नहीं है। लोग अकेला महसूस करते हैं। ह्यूमन के तौर पर हम सोशल हैं। हमें एक्सप्रेस करना जरूरी है। हमें सपोर्ट बहुत जरूरी है। खास कर स्टडीज जब हम करते हैं, वो सपोर्ट सिस्टम क्रिएट नहीं हो पाता। कहीं ना कहीं हम लोग सेम दोस्त बनाते हैं, जो कम्पिटीशन में हैं हमारे से। तो कुछ चीजें हम ऑफ कोर्स नहीं शेयर कर पाएंगे उनके साथ। भले ही वो कितने भी अच्छे दोस्त हों, लेकिन वो कॉम्पिटीटिव लोग एक रेस के पीछे भाग रहे होते हैं स्टूडेंट्स, तो वहां पे वो सपोर्ट सिस्टम जरूरी नहीं है कि वो मिले। तो वहां पे वो मेंटॉरशिप होना बहुत जरूरी है। उसकी बहुत कमी है।


जितेंद्र ने “टीवीएफ पिचर्स” सीरीज और “पंचायत” के अलावा फिल्म “शुभ मंगल सावधान” में भी एक्टिंग की है। वे आईआईटी खड़गपुर के पास आउट हैं, जिन्होंने कोटा में भी पढ़ाई की है। “कोटा फैक्ट्री” में मयूर मोरे भी हैं, जो कोटा में छात्र वैभव के किरदार में हैं। तीन सीजन तक ये किरदार निभाने के बाद मयूर मोरे का मानना ​​है कि प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन को लेकर तनाव और चिंता सामान्य बात है, लेकिन लोगों को इसका आनंद लेना चाहिए।

Read Also: हेल्दी फूड से बना लें दूरी, ये स्वस्थ पर पड़ सकता है भारी…

न्यूज एजेंसी पीटीआई से उन्होंने कहा कि ये सिर्फ बच्चों में ही नहीं आता, बड़ों में भी आता है। मैंने बड़ों को भी देखा है सेम स्ट्रेस से। बस, सिचुएशंस थोड़ी अलग होती है। पर ये एक बहुत कॉमन ह्यूमन फैक्टर है। आप कितनी भी तैयारी कर लो, तैयारी के बाद भी स्ट्रेस होता है। हमने ज्यादा तैयारी कर ली। उसका भी स्ट्रेस होता है। तो वो होता ही है। उसमें आप डिनाई नहीं कर सकते कि ये चीज नहीं होगी। मेरा ये कहना है कि आप जिस टाइम पे जो चीज कर रहे हो, उसको बस कोशिश करो कि इस प्रॉसेस को एन्जॉय करूं। इसका रिजल्ट जो भी हो। कोटा फैक्ट्री सीरीज के डायरेक्टर प्रतीश मेहता हैं। इसमें रंजन राज, आलम खान, रेवती पिल्लई, अहसास चन्ना, राजेश कुमार और तिलोत्तमा शोम भी हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *