बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई, इंतजार हुआ खत्म

kuldeep bishnoi, बीजेपी  में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई ,इंतजार हुआ खत्म | Latest |

दिल्ली (रिया राय): राजनीतिक हलचल के बाद कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हो गए है। आपको बता दें कि आज कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। मंच पर बिश्नोई ने भारत माता के चरणों में नमन करते हुए भाषण कि शुरुआत करते हुए कहा की मैं पीएम का धन्यवाद करता हूँ,  बीजेपी और मेरा पुराना साथ रहा है। हमारे मतभेद जरुर हुए थे लेकिन मनभेद कभी नहीं हुआ था, जब मैंने बीजेपी में आने की बात कही तो सभी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार थे।

हिंदुस्तान के इतिहास में पीएम मोदी सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री है, सीएम मनोहर लाल जैसा भी कोई नही है। आज तक कोई दाग नहीं लगा है
मैं एहसानमंद हूं इनका, साफ़ शब्दों में बिश्नोई ने बताया की मुझे गजेंद्र शेखावत ने बीजेपी में आने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही बिश्नोई ने कहा हमारी कोई शर्त नहीं है, हमें बस मान सम्मान और प्यार चाहिए। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Read Also – नेशनल हेराल्ड मामले में ED के कार्रवाई के बाद संबित पात्रा ने खोला विपक्ष का चिट्ठा

कांग्रेस के पूर्व नेता कुलदीप बिश्नोई ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय में वह पार्टी में शामिल हुए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गजेंद्र सिंह शेखावत ने कुलदीप बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई को आधिकारिक तौर पर सदस्यता दिलाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अरुण सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओपी धनखड़ भी वहां मौजूद रहे।

मनोहर लाल खट्टर ने कहा की आज ये हर्ष का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार लगातार बढ़ रहा है, कुलदीप जी कल तक कांग्रेस के विधायक थे और आज भाजपा में शामिल हुए हैं। उनके साथ में उनकी पत्नी भी शामिल हुई हैं, वो भी विधायक रही हैं। इनके पिताजी भजन लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं। एक बार इन्होंने हजकां पार्टी भी बनाई थी। उन्होंने बताया कि कुलदीप जी लगातार उनके संपर्क में थेतथा उन्होंने राज्यसभा के चुनाव में भी काफी मदद की। खट्टर ने बताया कि उन्होंने खुलकर सहयोग करने की घोषणा की थी और उस आश्वासन पर खरे भी उतरे।

गौरतलब है की चार बार विधायक रहे और दो बार सांसद रहे बिश्नोई पार्टी से नाराज़ चल रहे थे, इसी को मद्देनजर रखते हुए ये देखा जा रहा है की भाजपा का परिवार अब बढ़ चूका है जिसके बाद से राजनितिक गलियारों में कांग्रेस की हालत तंग नजर आ रही है।                                    kuldeep bishnoi,

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterWatch live Tv

kuldeep bishnoi,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *