Lok Sabha Election: आखिरी सातवें चरण के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव संपन्न, 4 जून को सामने आएंगे नतीजे

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के साथ ही देश का आम चुनाव 2024 संपन्न हो गया है। सातवें और आखिरी चरण के मुकाबले में आज आठ राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग हुई है। इसी के साथ उम्मीदवारों के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं, वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत शनिवार को 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है। वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से हिंसा देखने को मिली है। दक्षिण 24 परगना के कुलतली में EVM और VVPAT मशीन को पानी में फेंके जाने की ख़बर सामने आई। वहीं जादवपुर के भगवानपुर में बमबाजी की वारदात हुई है। यहां सड़कों पर कई जगह देसी बम पड़े हुए मिले हैं। लोगों को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को बल प्रयोग करना पड़ा है। CPM और TMC कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है।

Read Also: AC Blast incident : गर्मी में इन इलेक्ट्रिक मशीनों का सावधानी से करें इस्तेमाल – वरना हो सकता है बड़ा नुकसान !

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 25 से ज्यादा BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन सभी नेताओं को X कैटेगरी की CISF सुरक्षा दी है। सन्देशखाली, 24 परगना, मेदिनीपुर और पूर्व मेदिनीपुर के नेताओं और BJP कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार ने सुरक्षा दी है।

चुनाव का सातवां फेज इस लिए भी अहम है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज वोटिंग हुई है जिन राज्यों में आज मतदान हुआ है उनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की सभी 13, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 सीटें शामिल हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 सीटें शामिल हैं।आज लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा की बची हुई 42 विधानसभा सीटों और हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुआ है।

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को हिमाचल के बिलासपुर में अपना वोट डाला है। संगरूर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी के साथ अंतिम चरण में मतदान किया। हिमाचल की हमीरपुर सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने परिवार के साथ वोटिंग की। गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने पहली बार गोरखपुर में मतदान किया। मतदान के बाद रवि किशन ने अपने अंदाज में कहा कि पीएम मोदी के नाम पर विपक्ष रोयेगा। BJP नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के बेलगाचिया में वोट डाला। केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश की मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।

Read Also: Lok Sabha Election: गोरखपुर में सीएम योगी ने किया मतदान बोले- चार जून को भाजपा बहुमत से बनाएगी सरकार

सातवें और अंतिम चरण में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, एक्ट्रेस कंगना रनौत, विक्रमादित्य सिंह, भोजपुरी एक्टर रवि किशन, काजल निषाद, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और अफजाल अंसारी की किस्मत दांव पर है। अब सभी उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा 4 जून को खुलेगा और तय होगा कि किस दल की सरकार बनेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *