Maharashtra Floor Test: महाराष्‍ट्र CM एकनाथ शिंदे ने सदन में हासिल किया बहुमत, फ्लोर टेस्‍ट में मिले 164 वोट

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): महाराष्ट्र विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार को बहुमत मिल गया है।फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे को उनके पक्ष में 164 वोट मिले वहीं विपक्ष को महज 99 वोट मिले। महाराष्ट्र विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार को बहुमत मिल गया है। फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे को उनके पक्ष में 164 वोट मिले वहीं, विपक्ष को महज 99 वोट मिले। महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 145 है। शिंदे सरकार को उनको इससे कहीं ज्यादा विधायकों का समर्थन मिला है। इससे पहले, शिंदे सरकार को रविवार को हुए विधानसभा स्पीकर के चुनाव में मिले भी 164 वोट मिले थे।

शिंदे सरकार ने 164 वोटों के साथ बहुमत साबित किया है।आज दो और विधायक शिंदे के समर्थन में आ गए, इनमें श्यामसुंदर शिंदे और संतोष बांगर का नाम शामिल है। वहीं, महा विकास अघाड़ी के दो बड़े मंत्री अशोक चव्हाण और विजय वडेट्टीवार समय पर विधानसभा नहीं पहुंचने के कारण वोट नहीं कर पाए। महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन आज शिंदे सरकार ने बहुमत साबित किया है।

सरकार के पक्ष में 164 वोट पड़े

वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन 99 के फेर में फंस गया। यह नंबर उद्धव गुट के लिए झटके जैसा है क्योंकि इससे ज्यादा वोट कल उनको स्पीकार के चुनाव में मिले थे।मतलब कुछ ही घंटों में उनको मिल रहा समर्थन और कम हो गया है।

288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, वहीं 99 विधायकों ने इसके खिलाफ मतदान किया।विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विश्वास मत का बहुमत मिलने का ऐलान किया।पिछले दिनों शिवसेना के एक विधायक के निधन के बाद विधानसभा में विधायकों की मौजूदा संख्या घटकर 287 हो गयी इसलिए बहुमत के लिए 144 मतों की आवश्यकता थी।

महाराष्ट्र विधानसभा में आज पहले ध्वनिमत से बहुमत साबित करने की बात हुई।लेकिन इसपर विपक्ष राजी नहीं हुआ।फिर वोटिंग का फैसला लिया गया। इसके बाद शिंदे गुट और उद्धव गुट के विधायकों को विधानसभा में ही अलग-अलग बैठाया गया। इसके बाद हेडकाउंट हुआ। मतलब हर विधायक ने खड़े होकर एक-एक करके बताया कि कौन किसकी तरफ है।

विपक्ष के वोट इसलिए भी कम हुए क्योंकि कुछ वोट डाल नहीं पाये, वहीं कुछ ने जानबूझकर इससे दूरी बनाई।विपक्ष के पांच विधायक वोट नहीं डाल पाये। इसमें कांग्रेस के अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और NCP के अन्ना बंसोडे, संग्राम जगताप शामिल हैं। ये चारों लेट हो गये थे, फिर इनको सदन के अंदर नहीं जाने दिया गया। वहीं, शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ ने शिंदे सरकार के समर्थन में वोट किया।वह कल तक उद्धव खेमे में थे, स्पीकर के चुनाव में भी उन्होंने शिंदे खेमे के उम्मीदवार के खिलाफ वोट डाला था।

Also Read Alluri Sitarama Raju: PM मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी सीताराम राजू की प्रतिमा का किया अनावरण

जानकारी के मुताबिक,दो विधायक राहुल पाटिल, कैलाश पाटिल ऐसे भी थे जो अबतक शिंदे के साथ थे।वे गुवाहाटी के होटल में शिंदे कैंप का हिस्सा थे।लेकिन अब फ्लोर टेस्ट के दौरान उन्होंने फिर पाला बदल लिया। सदन में बहुमत परीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने परिवार को याद करते हुए भावुक हो उठे। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि हम शिवसैनिक हैं और हमेशा बालासाहेब और आनंद दीघे के शिवसैनिक रहेंगे

महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान ईडी-ईडी के नारे भी गूंजे। विधानसभा में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये सरकार ईडी की मदद से बनी है। इसमें E मतलब Eknath Shinde और D मतलब Devendra Fadnavis है।

हालांकि फ्लोर टेस्ट से पहले NCP प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि शिंदे सरकार छह महीने से ज्यादा नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि शिंदे को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए। इधर फ्लोर टेस्ट से पहले महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने बड़ा फैसला लिया।इसमें NCP नेता अजित पवार को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया है।लेकिन यह रणनीति कोई खास काम की साबित नहीं हो सकी।

इस बीच महाराष्ट्र विधान सभा का व्हिप विवाद अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुँच गया है। स्पीकर के चुनाव के दौरान शिवसेना के दोनों गुटों ने पार्टी विधायकों को अलग-अलग व्हिप जारी कर अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने को कहा था। शिवसेना की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर की तरफ से एकनाथ शिंदे गुट की ओर से जारी व्हिप को मान्यता देने का मामला उठाया। उन्होंने कहा, स्पीकर को यह अधिकारी नहीं है, क्योंकि पार्टी अभी भी उद्धव गुट की है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर भी 11 जुलाई को सुनवाई करेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *