भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद समेत कई दिग्गजों ने व्यक्त किया शोक

दिल्ली। भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी ब्रेन सर्जरी भी की गई थी, जिसके बाद से ही वह वेंटिलेटर पर थे। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इस दुखद घटना की जानकारी दी। तब से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम मोदी समेत कई राजनेताओं ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। केवल राजनेता ही नहीं आम जनमानस के द्वारा भी सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाएं जाहिर करने का दौर जारी है।

बेटे अभिजीत मुखर्जी ने पिता व भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि भारी मन से, आपको यह सूचित कर रहा हूं कि मेरे पिता श्री प्रणव मुखर्जी का निधन आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और भारत भर के लोगों की दुआओं और प्रार्थनाओं के बावजूद हो गया है।

भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुन पीएम मोदी ने एक के बाद एक ट्वीट किए। पीएम मोदी ने शोक जाहिर कर लिखा कि ‘भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन से भारत शोकाकुल है। हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी है। वह एक विद्वान सम उत्कृष्टता, एक राजनीतिज्ञ जो समाज के सभी वर्गों द्वारा प्रशंसित थे।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि यह सुनकर दु:ख हुआ कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी अब नहीं रहे । उनका निधन एक युग का अंत है। सार्वजनिक जीवन में एक कुलीन, उन्होंने एक ऋषि की भावना के साथ भारत माता की सेवा की। राष्ट्र ने अपने एक योग्य बेटे को खोने का शोक व्यक्त किया। उनके परिवार, दोस्तों और सभी नागरिकों के प्रति संवेदना।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया। बोले कि उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति है। उन्हें भारत के इतिहास, कूटनीति आदि की बेहतर समझ थी।

राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि पूरे देश को दुख के साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन का समाचार मिला है। मैं उन्हें पूरे देश के साथ मिलकर श्रद्धांजलि देता हूं। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति गहरी संवेदनाएं।

गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जाहिर कर कहा कि मातृभूमि की सेवा की, उनके निधन से एक राजनीतिक समुदाय में एक गहरा खालीपन आ गया ह। परिजनों और फॉलोअर्स के प्रति संवेदनाएं।

प्रणव दा के निधन पर शोक संवेदनाएं जाहिर कर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा भारत रत्न प्रणब मुखर्जी एक प्रिय सहयोगी, साथी सांसद और एक प्रिय मित्र थे। वे खुद को दी गई जिम्मदारियों से कभी पीछे नहीं हटे और देश की बेहतरी के लिए दृढ़ता से काम किया। एक प्रख्यात स्टेट्समैन और साहसी बेटे को देश ने खो दिया।

बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पिता व पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर भावुक ट्वीट कर लिखा कि मैं सबको नमन करती हूं। बाबा आपके फेवरिट कवि की पंक्तियों के जरिए सबको आपका आखिरी गुड बाय कह रही हूं। आपने राष्ट्रसेवा में लोगों की सेवा में अपना जीवन बिताया। आपकी बेटी के तौर पर जन्म को मैं अपना सौभाग्य मानती हूं।

इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि काफी बुद्धिमान राजनेता और जानकार शख्स थे। उन्होंने निजी और सार्वजनिक जीवन को हमेशा अलग रखा। वे अनुभवी प्रशासक थे।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद भारत सरकार ने 7 दिनों के राजकीय शोक का ऐलान किया है । 31 अगस्त से 6 सितंबर के बीच 7 दिनों का राजकीय शोक होगा।

गौरतलब है, कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पिछले साल ही मोदी सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से विभूषित किया था। वह जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *