Madhya Prasdesh: मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा गर्मी का बुरा असर, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

Mental Health: Bad effect of heat on mental health, number of patients increasing continuously. can heat cause anxiety attacks, can being cold trigger anxiety, heat anxiety symptoms, what is heat anxiety, why does heat increase anxiety, mental health, mental health news, #health, #healthylifestyle, #mentalhealth, #WeatherUpdate, #weather, #anxiety, #healthproblems, #medicine, #heatwave, #heatstroke, #heat, #summer-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Mental Health: भीषण गर्मी की वजह से उत्तर और मध्य भारत के बड़े हिस्से में सामान्य जीवन को बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। रिकॉर्डतोड़ गर्मी से पूरे देश में 40 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है। लगातार बढ़ती गर्मी ने मानसिक रोगियों की परेशानी भी बढ़ा दी है। ग्वालियर के मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक ज्यादा गर्मी मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) पर असर डालती है।

Read Also: Lok Sabha Election: आखिरी सातवें चरण के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव संपन्न, 4 जून को सामने आएंगे नतीजे

दरअसल, लगातार पारा बढ़ने से मानसिक स्वास्थ्य का इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। सा इसलिए क्योंकि गर्मी का ज्यादा असर मानसिक स्वास्थ्य पर ही पड़ता है। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार 31 मई को बताया कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित उत्तर और मध्य भारत के बड़े हिस्से में लू से लेकर गंभीर लू के हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग (IMD) ने 3 जून तक लू से राहत नहीं मिलने की बात भी कही है।

Read Also: Weather: रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, चिलचिलाती धूप में लोगों को राहत देने के लिए शीतल पेय का हो रहा वितरण

ग्वालियर के मानसिक आरोग्यशाला (मानसिक अस्पताल) समन्वयक डॉ. संजय लहरिया ने बताया कि गर्मियों में ओपीडी जल्दी स्टार्ट हो जाती है हमारे मरीज काफी दूर से सुबह ही आ जाते हैं, और लंबे समय तक ओपीडी में रहते हैं। लगभग 10-15 प्रतिशत मरीज हमारे बढ जाते है ऐज केम्पेयर टु सर्दीयों में सर्दियों में थोडे से कम हो जाते है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *