मेक्सिको में कोरोना से 626 मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 62,076

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 626 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद इस संक्रमण से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 62076 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग के महामारी केंद्र के निदेशक लुईस अलोमिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देर बुधवार तक देश में इस संक्रमण के 5267 नए मामले दर्ज किए गए और इसके बाद इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 573,888 हो गई। इससे एक दिन पहले यहां इस महामारी के 4,916 मामले दर्ज किये गये थे तथा 650 मरीजों की मृत्यु हुई थी।

Also read रूस ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली परमाणु बम का वीडियो जारी किया, ऐसी है ताकत

वहीं, ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1048 नए मामले दर्ज किए गए और इसके बाद यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की 328,846 हो गई। स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यहां इस महामारी से 16 और लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 41465 हो गया। इससे एक दिन पहले यहां इस संक्रमण से 1184 नए मामले दर्ज किए गए थे तथा 16 मरीजों की मौत हुई थी।

also read देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3310234 हुई

चीन में भी कोविड-19 के आठ नए मामले दर्ज किए गए हैं। चीन के राष्ट्र स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को दर्ज किए गए सभी आठों नए मामले विदेशी नागरिकों से संबंधित हैं। नये मामलों में चार सिचुआन प्रांत तथा हुबेई और शंघाई में क्रमश दो-दो मामले दर्ज किये गये हैं।

स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि अब तक 2,243 विदेशी लोगों को ठीक होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 212 लोगों की विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अभी तक इस महामारी से किसी भी विदेशी नागरिक की मौत नहीं हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

1 thought on “मेक्सिको में कोरोना से 626 मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 62,076

  1. Its been almost 9 months of this pandemic and We still have no clue when all of this will over

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *