मिताली राज ने किक्रेट से लिया संन्यास, 23 साल के करिश्माई सफर का हुआ अंत

Mithali Raj Retirement : 23 साल के करिश्माई सफर का हुआ अंत | Total tv, live,

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर बल्लेबाज और टीम की रीढ़ कही जाने वाली मिताली राज ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, मिताली राज ने अपने 23 साल के इंटरनेशन करियर को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने आज यानी बुधवार दोपहर को ट्वीट करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया है।

ट्वीट कर कही ये बात

अपने करियर के दौरान तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर चुकी 30 साल की मिताली राज ने ट्विटर पर एक लंबा संदेश जारी कर अपने संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, “मैं एक छोटी बच्ची थी जब मैने ब्लू जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। ये सफर काफी लंबा रहा जिसमें हर तरह के पर देखने को मिले, पिछले 23 साल मेरे लिए जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक थे। हर सफर की तरह ये सफर भी खत्म हो रहा है और आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं।”

हमेशा अपना बेहतर देने की कोशिश की- मिताली राज

मिताली ने लिखा, “मैनें जब भी फील्ड पर कदम रखा, हमेशा अपना बेहतर करने की कोशिश की और टीम को जीत दिलाने पर फोकस किया। मुझे लगता है कि, अपने करियर को अलविदा कहने का यही सही समय है। जहां पर भारत का भविष्य युवा प्लेयर्स के हाथ में है। मैं बीसीसीआई, सचिव जय शाह और बाकी सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा करती हूं।”

 

Read Also – Delhi Metro Timing,India vs SA T20: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज, मैच को लेकर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव

 

क्रिकेट के साथ हमेशा जुड़ी रहूंगी- मिताली राज

मिताली आगे कहती हैं, “कई साल तक टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात रही, इस वक्त ने मुझे एक इंसान के तौर पर बेहतर बनाया, साथ ही महिला क्रिकेट को भी आगे बढ़ाया। ये सफर भले ही यहां पर खत्म हो रहा है, लेकिन मैं किसी ना किसी रुप में क्रिकेट के साथ जुड़ी रहूंगी।”

डेब्यू मैच में ही जड़ा शतक

आपको बता दें कि, मिताली राज भारत महिला क्रिकेट टीम की सबसे सफल महिला बल्लेबाज है। वहीं अगर बात करें इनके 23 साल के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में शतक लगाया है। यह मैच मिताली ने सन् 1999 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। बात दें कि, अपने डेब्यू मैच में ही मिताली राज ने नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी। इतना ही नहीं वह भारतीय महिला टीम की कप्तान भी रह चुकी है। उन्होंने अपने करियर के दौरान 232 वनडे मैच खेले हैं जिसमें मिताली ने 7805 रन बनाए है।

टेस्ट मैच में जड़ा दोहरा शतक

मालूम हो कि, मिताली राज वनडे क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर है। उनके नाम 7 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज है। वहीं अगर बात करें टेस्ट मैच की तो उन्होंने अपने करियर के दौरान 12 ही टेस्ट मैच खेले है। इनमें, 43.68 की औसत से 699 रन बनाए है। इतना ही नहीं इसमें एक दोहरा शतक (214 रन) भी शामिल है। वहीं मिताली राज ने इंटरनेशल टी-20 भी खेले हैं। उन्होंने 89 मैच में 2364 रन बनाए है। बता दें कि, मिताली राज लंबे समय तक भारत की कप्तान भी रही हैं।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *