नई दिल्ली (प्रदीप कुमार): बीजेपी ने विधानसभा परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। इनमें उत्तर प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 5 और बिहार की 2 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। यूपी एमएससी चुनाव के लिए बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट मेें डिप्टी सीएम केशव मौर्य और चौधरी भूपेन्द्र सिंह सहित सात मंत्रियों के नाम शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में उन सभी चेहरों को टिकट दिया गया है जो योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में मंत्री है। इस लिस्ट में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खास नाम हैं जो अपने गृह जनपद कौशांबी के सिराथू से चुनाव हार गए थे। दरअसल, योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव मौर्य, मंत्री जेपीएस राठौर, भूपेंद्र चौधरी, दानिश आजाद, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी और दयालु का एमएलसी टिकट पहले ही पक्का माना जा रहा था। योगी मंत्रिपरिषद में शामिल ये सभी सदस्य फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं है। ऐसे में इनके लिए विधान परिषद की सदस्यता हासिल करना अनिवार्य है।
वहीं, बाकी बची दो सीटों के लिए बीजेपी नेता प्रियंका रावत, संतोष सिंह, अमर पाल मौर्य और अपर्णा यादव का नाम चर्चा में था। इनमें से एमएलसी सीट के लिए अपर्णा यादव की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी। अपर्णा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी हैं और वह हालिया विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। तब ऐसी अटकलें थी कि उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि बीजेपी उन्हें विधान परिषद तो जरूर भेजेगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
Read Also – सत्येंद्र जैन की 5 दिन की ED कस्टडी बढ़ी, अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया
यूपी में विधानपरिषद की जिन 13 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इसमें संख्या बल के हिसाब से नौ सीटों पर बीजेपी और 4 सीटों पर सपा की जीत तय मानी जा रही है। इधर, महाराष्ट्र में विधान परिषद की 10 सीट पर होने वाले चुनाव के लिए BJP ने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की है। हालांकि, इस लिस्ट में पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे का नाम शामिल नहीं है।
महाराष्ट्र विधानपरिषद के लिए बीजेपी ने अपने जिन 5 उम्मीदवारों की सूची जारी की, इनमे प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय और उमा गिरीश खापरे का नाम शामिल है। बीजेपी से बिहार विधान परिषद के लिए हरि साहनी और अनिल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
विधानपरिषद की सीटों पर चुनाव के लिए तीन जून से नामांकन चल रहा है। कल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। यदि चुनाव की नौबत आती है तो 20 जून को मतदान होगा और परिणाम भी उसी दिन आ जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
