हरियाणा-पंजाब के दौरे पर रहेंगे मोदी, करेंगे दो बड़े प्रोजेक्टों का उद्घाटन

National News In Hindi, हरियाणा-पंजाब के दौरे पर रहेंगे मोदी, Total tv | News |

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को दो बड़े प्रोजेक्टों का उद्घाटन करने के लिए हरियाणापंजाब के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी फरीदाबाद में 2,600 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पंजाब मोहाली कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। ये दोनों अस्पताल पंजाब हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों की जीवनरेखा साबित होंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री हरियाणा के फरीदाबाद में 2,600 बिस्तरों वाले अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल का प्रबंधन माता अमृतानन्दमयी मठ द्वारा किया जायेगा। अस्पताल की निर्माण लागत करीब 6,000 करोड़ रुपये है।

पीएमओ ने कहा कि इस अस्पताल से फरीदाबाद और पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

हरियाणा के बाद प्रधानमंत्री पंजाब के मोहाली जायेंगे और वहां ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र’ का लोकार्पण करेंगे। इस अस्पताल को 660 करोड़ रुपये की लागत से टाटा मेमोरियल सेंटर ने निर्मित किया है, जो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत सहायताप्राप्त संस्थान है।

अस्पताल कैंसर के सभी प्रकारों के उपचार के लिये हर आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां सर्जरी, रेडियोथेरेपी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी– कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें 300 बिस्तरों की क्षमता है।

 

Read Also मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में छाया रहा छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ सरकार के आग्रह पर कोदो, कुटकी का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करेगी केंद्र सरकार

 

पीएमओ ने कहा, ‘‘यह अस्पताल पूरे क्षेत्र में कैंसर सुविधा और उपचार के लिये ‘केंद्र’ के रूप में और संगरूर में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल इसकी ‘शाखा’ के रूप में कार्य करेगा।’

यह दोनों अस्पताल पंजाब हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों की जीवनरेखा साबित होंगे। एनसीआर के अलावा हिमाचल और जम्मू तक के मरीजों को इन अस्पतालों का लाभ मिलेगाहरियाणा के साथ पंजाब ने भी प्रधानमंत्री के दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

खास बात यह है कि पंजाब सरकार इस बार अधिक मुस्तैद है। पीएम की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट आदेश हैं कि किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली बार राज्य में आ रहे हैं। इससे पहले तत्कालीन चन्नी सरकार के कार्यकाल के दौरान पीएम की सुरक्षा में चूक हुई थी। सुरक्षा में लापरवाही के कारण पीएम मोदी का काफिले को एक फ्लाईओवर पर खड़े रहना पड़ा था। इसके बाद पीएम मोदी कई विकास योजनाओं का उद्घाटन अधूरा छोड़ वापस दिल्ली लौट गए थे। इसके बाद इसको लेकर काफी राजनीतिक घमासान हुआ था।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जो परेशानी चन्नी सरकार के कार्यकाल में हुई थी उसकी पुनरावृत्ति किसी कीमत पर न हो इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट आदेश हैं। हवाई सुरक्षा से लेकर सड़क सुरक्षा तक के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीमें लगातार दोनों राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क में है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *