महाराष्‍ट्र में मानसून की बारिश से आम जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mumbai dam

महाराष्‍ट्र में मानसून की बारिश से आम जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो रहा है। शुक्रवार को भी राज्‍य के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव हो रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है।

मौसम विभाग की ओर से पालघर, पुणे और सतारा ज़िले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रतनागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, कोल्हापुर, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है।

महाराष्‍ट्र आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र में बारिश के चलते NDRF की 14 और SDRF की 6 टीमों को तैनात किया गया है। पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 99 पहुंच गई है और 181 जानवरों की मृत्यु हुई है। 7,963 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर किया गया है।

 

Read Also असंसदीय शब्दों को हटाने के विवाद पर स्पीकर ओम बिड़ला बोले- किसी भी शब्द पर नहीं लगाया बैन

 

वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मैं बारीकी से निगरानी कर रहा हूं। सभी अधिकारी मेरे संपर्क में हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम चल रहा है। सभी ज़िलाधिकारी फील्ड में हैं। किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो, उसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है

महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई बारिश से सबसे ज्‍यादा प्रभावित है। गुरूवार रात को मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली 7 झीलों में से तानसा झील रात 8 बजकर 50 मिनट पर ओवरफ्लो हुई। झील में कुल 38 गेट हैं, जिनमें से 9 गेट रात 9 बजकर 50 मिनट तक खोल दिए गए थे

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *