संसद के मॉनसून सत्र का आगाज, PM मोदी बोले ‘जब तक कोरोना की कोई दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं’

दिल्ली। (रिपोर्ट -प्रदीप कुमार) संसद के मॉनसून सत्र का आज से आगाज हो गया है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र से पहले कहा कि एक विशिष्ट वातावरण में संसद का सत्र शुरू हो रहा है, कोरोना का खतरा भी है और कर्तव्य भी। साथ ही उन्होंने भारत-चीन सीमा तनाव पर घेरने की तैयारी कर रहे विपक्ष को जवानों संग एकजुट होने की अपील की हैं और कोरोना को लेकर कहा कि जबतक कोई दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज संसद सत्र के शुरू होने से पहले लोगों को कोरोना से बचने की सलाह देते हुए सीमा पर तैनात देश के जवानों के साथ सदन के खड़ा होने का संकल्प दोहराया। संसद सत्र का आगाज़ होते ही चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे विपक्ष की धार को पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने बयान से कुंद करने की कोशिश की। पीएम मोदी ने संसद सत्र के शुरू होने से पहले कहा कि पूरा सदन देश के वीर जवानों के साथ खड़ा है और सदन भी एक स्वर, एक भाव और भावना के साथ हमारे जवानों के लिए डटा हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस सदन की विशेष जिम्मेवारी है, आज जब हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर डटे हुए और बड़ी हिम्मत के साथ, जज्बे के साथ, बुलंद हौसले के साथ, दुर्गम पहाड़ियों में खड़े हैं। कुछ समय बाद बर्फबारी और बारिश शुरू हो जाएगी। दुर्गम इलाकों में तैनात हमारी सेना के साथ पूरा सदन खड़ा है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी जैसे मुश्किल समय में संसद का सत्र बुलाया गया है। सांसदों ने अपना कर्तव्य निभाने का काम चुना है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। इस बार राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही अलग-अलग समय पर होंगी। शनिवार और रविवार को भी संसद की कार्यवाही होगी। सभी सांसदों ने भी इसे स्वीकारा है।

इसके साथ पीएम मोदी ने सांसदों से लेकर सभी को कोरोना को लेकर चेताया भी। पीएम ने कहा, ‘जब तक कोरोना की कोई दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। हम चाहते हैं कि दुनिया के किसी भी कोने में जल्द से जल्द वैक्सीन बन जाए, हमारे वैज्ञानिक भी इसमें सफल हों और सभी को इस समस्या से निजात दिलाएं।’

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे, कई चर्चाएं होगी। हम सबका अनुभव है कि लोकसभा में जितनी ज्यादा चर्चा होती है, जितनी गहन चर्चा होती है, जितनी विविधतओं से भारी चर्चा होती है, उतना सदन की विषयवस्तु को भी और देश को भी बहुत लाभ होता है। इस बार भी उस महान परंपरा में हम सभी सांसद मिलकर वैल्यू एडिशन करेंगे ऐसा विश्वास है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter