विश्व में कोरोना से एक दिन में तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित

वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली: विश्वभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है और बीते एक दिन में तीन लाख चार हजार 416 लोग संक्रमित हुए है जिसे मिलाकर अब तक 17.84 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है तथा 38.64 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 84 लाख 32 हजार 437 हो गई है जबकि 38 लाख 64 हजार 694 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।

विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,35,41,889 हो गई है और छह लाख एक हजार 826 लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो गई है।

दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज है। देश में पिछले 24 घंटों में 53,256 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,99,35,221 हो गया।

इस दौरान 78,190 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,44,199 हो गई हैं।

सक्रिय मामले 26,356 कम होकर 7,02,887 रह गए हैं। इसी अवधि में 1,422 मरीजों की जान जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,88,135 हो गया है।

Also Read 88 दिन के बाद देश में सामने आए कोरोना के सबसे कम नए मामले 

ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1,79,27,928 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि पांच लाख से अधिक 5,01,825 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील कोरोना से हुयीं मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 58.19 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1,10,900 मरीजों की मौत हो चुकी है।

तुर्की में कोरोना से प्रभावित संख्या 53.70 लाख से अधिक हो गई है और 49,185 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52.55 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1,27,206 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पांव पसार रहा है यहां प्रभावितों की कुल संख्या 46.46 लाख से अधिक हो गयी है और 1,28,240 लोगों की मौत हो चुकी है।

मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इस बीच इटली को पीछे छोड़ते हुए संक्रमण के मामले में अर्जेंटीना आगे निकल चुका है।

अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42.68 लाख से अधिक हो गई है तथा मृतकों की संख्या 89,043 तक पहुंच गयी है।

इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.52 लाख से अधिक हो गई है और 1,27,270 मरीजों की जान जा चुकी है।कोलंबिया में कोरोना वायरस से 39.45 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 99,934 लोगों ने जान गंवाई है।

स्पेन में इस महामारी से 37.57 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 80,652 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 37.30 लाख से अधिक हो गई है और 90,400 लोगों की मौत हो चुकी है।

Also Read आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी मुफ्त कोरोना वैक्सीन

इस बीच ईरान ने संक्रमण के मामले में पोलैंड को पीछे छोड़ दिया है और वहां, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.95 लाख से ज्यादा हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 82,965 तक पहुंच गया है।

पोलैंड में कोरोना से 28.78 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 74,828 लोग जान गंवा चुके हैं।मैक्सिको में कोरोना से 24.77 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में चौथे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2,31,187 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 22.91 लाख से अधिक है और 54,171 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 20.26 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 1,90,202 लोगों की जान जा चुकी है।

इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 19.89 लाख के पार पहुंच गये हैं जबकि 54,662 लोगों की मौत हो चुकी है।

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 18.23 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 58,702 लोगों की मौत हो चुकी है।

Also Read International Yoga Day: पीएम मोदी बोले- कोरोना महामारी में योग उम्मीद की किरण बना 

नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 17.06 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और यहां इस महामारी से 18,007 लोग जान गंवा चुके हैं।

चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 16.66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और यहां इस महामारी से 30,280 लोग जान गंवा चुके हैं।

महामारी के उद्गम स्थल वाले देश चीन में 1,03,543 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,846 लोगों की मौत हो चुकी है।पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.49 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 22,007 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है जहां करीब 8.51 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 13,548 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *