MSP बढ़ने पर क्यों खुश नहीं हैं किसान, केंद्र पर भड़के किसान, कहा- हमको पहले दो कानूनी गारंटी…

MSP legal guarantee, Why are farmers not happy with increase in MSP, MSP,

MSP : केंद्र सरकार ने किसानों को बडी राहत देते हुए खरीफ की 14 फसलों पर समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाया है। इसे हरियाणा के किसान खुश नहीं है। धान पर केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई समर्थन मूल्य को किसान बहुत कम बता रहे है और हरियाणा के किसानों ने सरकारी समर्थन मूल्य को लेकर अपनी समस्याएं भी गिनाई है। किसानों का कहना है की धान की फसल पर पिछले साल के मुकाबले 400 रुपए खर्चा ज्यादा आ रहा है जबकि समर्थन मूल्य 117 रुपए बढ़ाया है । वहीं किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य तो चलो सरकार ने बढ़ा दी लेकिन उठान तो होता नहीं ।

Read also – हरियाणा में बारिश ने लोगों को किया खुश, किसानों के खिले चेहरे…

किसानों की आए दोगुनी करने के लिए भारत सरकार की तरफ से अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिनका किसान फायदा भी उठा रहे है ।  किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने किसानों की 14 फसलों पर MSP बढ़ाई है जिसमे धान की फसल पर 117 रुपए बढ़ाए गए है । हालांकि किसान धान पर बढ़ाई गई MSP से खुश नहीं हैं।

Read also- Delhi Crime: प्रॉपर्टी की लेन-देन में शक्श की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

किसानों का कहना है कि धान की फसल पर जो समर्थन मूल्य 117 रुपए बढ़ाई गई है वो बहुत कम है क्योंकि धान की फसल पर पिछले साल के मुकाबले अबकी बार खर्चा काफी बढ़ गया है ! पिछले साल धान की रोपाई एक एकड़ की 3600 रुपए थी और अबकी बार 4000 रुपए हो गई है । हालांकि किसान सूरजमुखी और मूंग पर बढ़ाई गई MSP से संतुष्ट नजर आ रहे है किसानों का कहना है कि अगर धान की समर्थन मूल्य तीन हजार तक हो जाए तो फिर हमारा भी गुजारा हो सकता है और लेबर का भी हो सकता है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *