Mughal Garden शनिवार से आम लोगों के लिए खुलेगा, करनी होगी Online Booking

नई दिल्लीः मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए खुलेगा और पहले ही ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले विजिटर्स को ही मुगल गार्डन में प्रवेश दिया जाएगा।

इसके साथ ही कोरोना की महामारी के बीच वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ की भी शुरुआत हो जाएगी। राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव कीर्ति तिवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रपति भवन के मशहूर उद्यान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 13 फरवरी को आम जनता के लिए खोलेंगे।

इस दौरान लोगों को उद्यान में हजारों फूल एवं पौधे देखने को मिलेंगे, जिनमें गुलाब से लेकर कमल के फूल शामिल हैं।राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि मुगल गार्डन आम जनता के लिए 13 फरवरी 2021 से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।

बयान में कहा गया है कि पूर्व बुकिंग कराने वालों के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे को एक-एक घंटे के सात ‘स्लॉट’ में बांटा गया है एवं अंतिम प्रवेश शाम चार बजे मिलेगा।

Also Read Delhi: मंगोलपुरी में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू घोंपकर हत्या, 4 गिरफ्तार

एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं होगी और सामाजिक दूरी का अनुपालन करना होगा।

राष्ट्रपति भवन ने कहा कि प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा और विजिटर्स को कोविड-19 प्रोटोकॉल जैसे सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने आदि का अनुपालन करना होगा। प्रवेश द्वारा पर आगंतुकों के शरीर के तापमान की जांच होगी।

बयान के मुताबिक, उद्याग के हिस्सों में लोगों के जाने पर रोक नहीं होगी और वे आयताकार, लंबे एवं गोलाकार हिस्से में जा सकेंगे, इसके साथ ही वे आध्यात्मिक, जड़ी-बूटी एवं बोनजाइ गार्डन में भी जा सकेंगे।

तिवारी ने कहा कि कोविड-19 की बीमारी के लिहाज से संवेदनशील लोगों को दूर रहने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह खूबसूरत स्थान है और आपको तरह-तरह के फूल देखने को मिलेंगे।

पेड़-पौधे देखने लायक हैं। कोरोना वायरस के दौर में रंग-बिरंगे फूल लोगों को बड़ी उम्मीद देते हैं। तिवारी ने कहा कि महामारी की वजह से लोगों की संख्या सीमित करना मजबूरी था।

मुगल गार्डन में जाने के लिए लोगों को राष्ट्रपति संपदा के प्रवेश द्वार संख्या 35 से प्रवेश मिलेगा जो नॉर्थ एवेन्यू के करीब है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *