Murder of BJP Leader :भगवा यात्रा की तैयारी कर रहे BJP नेता की गोली मारकर की हत्‍या

Indore News, MP News, Crime News, Murder of BJP leader, Murder of minister supporting leader, Saffron Yatra ,topnews"

Murder of BJP leader : कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक मोनू कल्याणे की शनिवार रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद सुबह कुछ लोगों ने आरोप‍ियों के घरों में तोड़फोड़ भी की. आपको बता दे कि विजयवर्गीय के समर्थक मोनू कल्याणे ने चिमनबाग से राजवाड़ा तक भगवा यात्रा निकालने वाला था। मोनू देर रात अपने साथियों के साथ झंडे -बैनर लगवा रहा था तभी दो बदमाश आए और दनादन फायर कर दिए।एक गोली मोनू के सीने में लगी और एक गोली दायें हाथ को छूते हुए निकल गई। साथी उसे गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल ले गए, लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।.Murder of BJP Leader

Read also- UP Crime: बिच्छू गैंग ने की एक शख्स की हत्या, तीन लोग घायल

मोनू कल्याणे विधानसभा क्रमांक-3 में काफी सक्रिय था। वह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के खास समर्थकों में से एक था। मोनू भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी पदाधिकारी था।

 

Read also- T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया, ग्रुप ए के सेमीफाइनल में बनाई जगह

दो आरोपितों को नामजद बनाया- जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 2 बजे चिमनबाग के समीप गणेश मंडल के सामने की है दो लोगों पीयूष और अर्जुन को पुलिस ने नामजद आरोपित बनाया है। मोनू के बारे में बताया जाता है वह ब्याज पर रुपये भी चलाता था। मोनू के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *