कन्हैया लाल की तर्ज पर नवीन कुमार जिंदल को मिली जान से मारने की धमकी, वीडियो भी अटैच

Naveen Jindal death threats: नवीन कुमार जिंदल को जान से मारने की धमकी, live

Naveen Kumar Jindal death threats: पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी का मामला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। इस कड़ी में अब नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले और बीजेपी से निकाले गए नेता नवीन कुमार जिंदल को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नवीन ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि, मुझे राजस्थान में हुई निर्मम हत्या की वीडियो शेयर कर जान से मारने की धमकी दी गई है।

तीन ईमेल भेज दी गई जान से मारने की धमकी

बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता और नेता नवीन कुमार जिंदल ने आज बुधवार ट्वीट कर बताया कि, उन्हें जान से मारने की धमकी वाला ईमेल आया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको तीन ईमेल आयी है, जिसमें #उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का विडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है मैंने PCR को सूचना दे दी है। साथ ही उन्होंने @DCPEastDelhi @CellDelhi @CPDelhi को टैग करते हुए मामले पर तुरंत संज्ञान की मांग की।

हत्या के पहले कन्हैयालाल को मिली थी धमकी

आपको बता दें कि, राजस्थान के उदयपुर में पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करने पर मंगलवार को कन्हैया लाल नाम के दर्जी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं हत्या के बाद हत्यारों ने ऑनलाइन वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे कहते नजर आ रहे है कि उन्होंने ये कदम इस्लाम का बदला लेने के लिए उठाया। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक कन्हैयालाल को हत्या से पहले जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

 

Read Also – फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना की अर्जी मंजूर, आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

 

पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई

बताया जा रहा है कि, टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा की मांग की थी। हालांकि, पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसका नतीजा बीते दिन उसकी निर्मम हत्या के रुप में सामने आया। उदयपुर की घटना के बाद अब नवीन कुमार जिंदल को मिली इस धमकी को नजरअंदाज नही किया जा सकता है ऐसे में देखना यही होगा धमकी भरा ये मेल भेजने वाले कि गिरफ्तारी कब तक हो पाती है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *