नौसेना कोरोना वायरस और LAC को बदलने के चीनी प्रयासों की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए तैयार

भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा है कि नौसेना कोरोना वायरस और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को बदलने के चीनी प्रयासों की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।

 

एडमिरल सिंह ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि नौसेना की गतिविधियां भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के साथ निकट समन्वय और तालमेल में हैं। उन्होंने बताया कि तीन चीनी युद्धपोत हिंद महासागर क्षेत्र में हैं। एडमिरल सिंह ने कहा कि नौसेना के पास चीनी रिसर्च वैसल्‍स द्वारा उल्लंघन के मामले में स्थिति से निपटने के लिए एक एसओपी है। उन्होंने कहा कि लीज पर लिए गए 2 शिकारी ड्रोन निगरानी की दृष्टि से क्षमता अंतर को पूरा करने में भारत की मदद कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि नौसेना ने उत्तरी सीमाओं पर हेरॉन सर्विलांस ड्रोन की तैनाती के अलावा सेना और भारतीय वायु सेना की आवश्यकता पर विभिन्न स्थानों पर पी -8 आई विमान तैनात किए हैं। एडमिरल सिंह ने बताया कि स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर सहित 43 युद्धपोतों और पनडुब्बियों में से 41 में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को पूरा करते हुए, भारतीय नौसेना के लिए देश में स्वदेशी रूप से बनाया जाएगा।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *