NEET पेपर लीक मामले के कथित मास्टरमाइंड संजीव की तलाश में जुटी सीबीआई

NEET: CBI busy searching for Sanjeev, the alleged mastermind of NEET paper leak case., Sanjeev Mukhiya, NEET Paper Leak, NTA NEET Paper Leak, NTA, SBI in NEET, Blue Dart in Neet, Storage by NTA transportation, Blue Dart, Bihar EoW, NEET paper leak, Bihar News, Bihar News, #SanjeevKumar, #NEET, #neetscam, #neet2024, #neetexam, #neetpaperleak, #paperleak, #Bihar, #BiharNews, #BiharGovernment, #exams, #education, #educationsystem, #CBI, #policeman, #NTA-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

NEET: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) यूजी में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई इस मामले में अब तक 18 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पेपर लीक मामले में संजीव उर्फ ​​लुटन मुखिया गिरोह से जुड़े कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Read Also: 18वीं लोकसभा का कौन होगा स्पीकर, ओम बिरला और के. सुरेश आमने-सामने ?

बता दें, पेपर लीक का कथित मास्टरमाइंड संजीव नालंदा उद्यान विश्वविद्यालय नूरसराय में काम करता है। फिलहाल, वो अभी फरार चल रहा है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, संजीव ने बिना किसी को बताए कार्यालय आना बंद कर दिया था।

Read Also: Mental Health: बस इन बातों पर ध्यान देकर रख सकते हैं अपने मेंटल हेल्थ को दुरुस्त

नालंदा उद्यान विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर प्रणय कुमार पंकज ने कहा कि मैंने कभी किसी छात्र को उनसे मिलने या ऐसी किसी गतिविधि में नहीं देखा। जब उन्होंने बिना किसी सूचना के कार्यालय आना बंद कर दिया तो हमने उन्हें एक पत्र भेजा और कारण पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि उनका स्वास्थ्य खराब हो गया है और एक महीने की छुट्टी मांगी। उनकी छुट्टी मंजूर नहीं की गई क्योंकि उनके आवेदन में कुछ भी स्पष्ट नहीं था। उन्होंने आवेदन के साथ मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लगाया था लेकिन ये साफ नहीं था कि वो आकस्मिक अवकाश चाहता था या मेडिकल अवकाश। यही कारण है कि उसकी छुट्टी मंजूर नहीं की गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *