NEET Exam In Jhajjar: हरियाणा में दो सेंटर पर दोबारा हुई NEET-UG की परीक्षा

jhajjar-local, NEET Exam Scam, Again NEET Exam, NEET Exam in Jhajjar, NEET Exam Center in Haryana, NEET Exam Dispute, NEET Exam Case, NEET Exam Controversy, NEET Students News, Latest News,,Haryana news"

NEET Exam In Jhajjar- हरियाणा के झज्जर में एनटीए ने नीट यूजी की परीक्षा रविवार को दो सेंटर पर कराया। दोनों सेंटरों पर 594 छात्रों ने दोबारा एग्जाम दिया, जिन्हें पहले की परीक्षा में ग्रेस मार्क्स मिला था। झज्जर के एसडीएम कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि नीट यूजी एग्जाम की सारी तैयारियां हो गई हैं। एग्जाम में बाहर से कोई भी बाधा नहीं होगी। परीक्षा देने वालों के लिए पानी, फैन और पॉवर सप्लाई की सुविधा दी गई है। एनटीए के स्टॉफ परीक्षा करा रहे हैं। हम इस एग्जाम में कोई बाहरी दखल नहीं होने देंगे।

Read also- Bomb Threat On Flight: एयरलाइन को बम से उड़ाने की फेक जानकारी देने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

नीट की छात्रा ने कहा कि सभी बच्चे जिन्होंने नीट एग्जाम दिया था.वे दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं कि केवल 1,500 वो छात्र जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिला है। आगे कहा कि मेरी केवल यही शिकयत है कि सभी उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा होनी चाहिए न कि केवल 1,500 उम्मीदवारों के लिए। केवल 1,500 छात्रों को ग्रेस मार्क्स नहीं मिला है.जबकि ऐसे छात्र करीब 15,000 हैं। एनटीए उनका नाम छिपा रहा है। एनटीए ने केवल 1,500 छात्रों का नाम निकाला।जो दोबारा परीक्षा दे रहे हैं। नीट-यूजी एग्जाम देने वाली गरिमा ने कहा मुझे पहले के एग्जाम में ग्रेस मार्क मिला था इसलिए मैं दोबारा परीक्षा में शामिल हुई हूं।

Read also- Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर का मौसम हुआ सुहावना,झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत

 

उन्होंने कहा कि एनटीए को गड़बड़ी की जांच के लिए एक कमेटी बनानी चाहिए। उन छात्रों की दोबारा परीक्षा होनी चाहिए।जिनके सेंटर पर पेपर लीक हुआ था। सबसे जरूरी बात कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। एनटीए ने नीट यूजी में पेपर लीक होने के बाद 1563 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन छह शहरों में किया। एनटीए और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर मौजूद हैं। दोबारा परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजकर बीस मिनट तक होंगे।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट को रद्द करने से इनकार करते हुए कहा था कि गड़बड़ी की छिटपुट घटनाओं के कारण लाखों छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाला जा सकता है, जिन्होंने एग्जाम पास किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *