NEET: सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों नीट के स्टूडेंट्स के साथ हैं- राहुल गांधी

NEET: Rahul Gandhi said that both the ruling party and the opposition are united with the students of NEET, Parliament Session,Parliament Session NEET-UG row,NEET row INDIA bloc,Parliament Session, lok sabha,NEET Paper Leak,parliament,Rajya Sabha, Parliament Live, Parliament Session Live, Parliament Session Live Updates, #NEET, #neet2024, #paperleak, #education, #parliament, #ParliamentSession, #neetug, #RahulGandhi, #NarendraModi-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

NEET: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार यानी आज 28 जून को कहा कि संसद में नीट विवाद पर बहस होनी चाहिए ताकि देश के युवाओं को संदेश जाए कि सरकार और विपक्ष मिलकर उनके मुद्दे को गंभीरता से देख रहे हैं।  NEET

Read Also: साथ जीने मरने की कसमें खाकर की शादी..लेकिन प्यार पड़ गया भारी! कातिल पति ने पत्नी के कर दिए 4 टूकड़े…

दरअसल, राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कल विपक्ष के नेताओं की मीटिंग हुई और एकमत से तय किया गया कि नीट पेपर लीक के विषय पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के स्टूडेंट्स से मैं कहना चाहता हूं कि ये आपका विषय है और हम सबको (इंडिया गठबंधन ) को लगता है कि आज सबसे जरूरी बात आपकी है क्योंकि आप हिंदुस्तान के भविष्य हो।


बता दें, राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी से कहता हूं कि ये युवाओं का विषय है। इसलिए इस पर अच्छे से, प्यार से चर्चा हो। युवा घबराए हुए हैं, उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि नीट के विषय को लेकर आगे क्या होने वाला है? इसलिए मैं चाहता हूं कि पार्लियामेंट से ये मैसेज जाना चाहिए कि हिंदुस्तान की सरकार और हिंदुस्तान का विपक्ष मिलकर एक साथ स्टूडेंट की बात कर रहा है।

Read Also: भारी बारिश से जलमग्न हुई दिल्ली, यातायात प्रभावित होने से लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन और रंजीत रंजन ने नीट विवाद पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिया है, वहीं मनिकम टैगोर ने लोकसभा में नीट मुद्दे पर स्थगन नोटिस दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *