कैथल (नवीन मल्होत्रा): हरियाणा रोडवज (Haryana Roadways) के बेड़े में बसों की संख्या को 4500 से बढाकर 5300 किया जाएगा, इस के साथ साथ 2023 तक हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के बेड़े में सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक, डीजल बसों को शामिल कर लिया जाएगा। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश भर की सभी सड़के जो किसी कारण टूट गई है, उनको जल्द ही ठीक करवा रहे हैं। सड़कों पर चलने वाले वाहनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
Also Read CM फ्लाइंग ने कस्बा बाढड़ा में आरा मशीनों पर की छापेमारी, ठोका लाखों का जुर्माना
उन्होंने कहा कि आज कष्ट निवारण समिति की बैठक में आठ पुरानी शिकायते थी जिन में से सात का निपटारा कर दिया गया है उनमे से एक बकाया रह गई है इसी प्रकार 20 शिकायतों में से लगभग 16 का निपटारा किया गया है। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जो बिना लाइसेंस के डॉक्टर और हॉस्पिटल चल रहे हैं उनके खिलाफ सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि समिति की मीटिंग में अधिकतर शिकायतें सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर कब्जों की है इसलिए सरकार खाली करवाने के लिए कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चल रहे शराब के खुर्दों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, क्योकि यह सरकार को टेक्स का चुना लगाने के साथ साथ माहौल को भी ख़राब करते हैं। उन्होंने कहा कि बिना परमिट के अवैध रूप से चलने वाली प्राइवेट बसों पर भी जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
