सदन की कार्यवाही न चलने को लेकर केंद्र सरकार ने विपक्ष के हंगामे को जिम्मेदार ठहराया

News In Hindi: सदन की कार्यवाही न चलने को लेकर केंद्र सरकार ने विपक्ष के... | live

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट संसद में महंगाई और अन्य मुद्दों पर सदन की कार्यवाही न चलने को लेकर केंद्र सरकार ने विपक्ष के हंगामे को जिम्मेदार ठहराया है। संसद की कार्रवाही शुरू होने से पहले ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। स्मृति ईरानी ने कहा किराहुल गांधी की संसद में उपस्थिति महज़ 40% है और वो दूसरों पर चर्चा नहीं कराने का आरोप लगा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा किराहुल गांधी, जिनका राजनीतिक इतिहास इस बात से भी दिखता है कि वो देश में कब हैं और देश के बाहर कब हैं। ये उनकी पार्टी के लिए भी चिंता का विषय बन जाता है। उनसे मैं कहना चाहती हूं कि वो संसद की प्रोडक्टिवटी पर अंकुश लगाने की बारबार कोशिश न करें।

संसद में हंगामे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया।केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आरोप लगाया कि विपक्ष सदन में नकारात्मक भूमिका निभा रहा है वह चर्चा से भाग रहा है जबकि हम महंगाई समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। महंगाई पर चर्चा के लिए एक प्रोसीजर है उसको फॉलो किया जाए और फिर निर्मला सीतारमण जिन्हें कोरोना हो गया है वह ठीक हो जाये वापस लौटती है उसके बाद हम महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार हैं।

 

Read Also मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्षी सांसदों ने GST और महंगाई पर जोरदार हंगामा किया

 

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल संसद भवन परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर कई आरोप लगाए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दृश्य संसद में है, जो चर्चा के विषय हैं उसपर चर्चा हो। प्रह्लाद जोशी जी ने ये बात रखी कि चर्चा के लिए सरकार तैयार है लेकिन कांग्रेस पार्टी तैयार नहीं है कि चर्चा हो, ये कांग्रेस के तोड़फोड़ की नीति का नतीजा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गर्व कर रही है कि संसद नहीं चल रही है

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि निर्मला सीतारमण जी बीमार हैं लेकिन विपक्ष को ये नजर नहीं आ रहा हैकांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है हाउस डिस्टर्ब करना बेबुनियाद है देश इसको देख रहा है

कांग्रेस की चुनावी हार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चुनावी राज्यों में जनता इसका जवाब दे रही है सरकार पूरा जवाब देने को तैयार है कांग्रेस की गलतफहमी है कि हाउस डिस्ट्रप्ट होने से अच्छा होगा, कांग्रेस गलत रास्ते पर चल रही है।

संसद में हंगामे को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं उन सदस्यों से कहना चाहता हूं जो नारेबाजी कर रहे हैं कि वे चर्चा में हिस्सा लें। जनता चाहती है कि संसद चले।

news in hindi, live news, aaj ki news, news hindi today hindi samachar, 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *