NIA ने देश भर में गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन तेज किया, नीरज बवाना समेत 3 गैंगस्टरो को किया गिरफ्तार

Latest news, NIA ने देश भर में गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन तेज किया, नीरज......

(अनमोल कुमार की रिपोर्ट): राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश भर में गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया है, NIA ने नीरज बवाना समेत 3 गैंगस्टरो को अपनी गिरफ्त में लिया है। ये गेंगस्टर अलग-अलग जेलों में बन्द थे लेकिन अब एनआईए इनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार बीते दिनों इन गैंगस्टरों के ठिकानों पर हुई, छापेमारी के दौरान बरामद सामान से आतंकी कनेक्शन मिला है और यही वजह है की अब एनआईए ने इनसे पूछताछ में जुट गई है।

आतंकी संगठनों से गठजोड़ करने वाले कुख्यात गैंगस्टरों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपना शिकंजा तेज कर दिया है, एनआईए ने आतंकी संगठनों से गठजोड़ करने वाले 3 कुख्यात गैंगस्टरों को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनआइए ने जिन तीन गैंगस्टरों को अपनी गिरफ्त में लिया है उसमें दिल्ली का नीरज सेहरावत उर्फ नीरज बवाना, हरियाणा का कौशल उर्फ नरेश चौधरी और पंजाब का भूपिंदर सिंह उर्फ भूपी राणा को शुक्रवार शामिल है। ये सभी अलग-अलग जेलों में बंद थे लेकिन अब एनआईए इनको गिरफ्त में लेकर पूछताछ में जुट चुकी है।

इन गैंगस्टरों पर यूएपीए भी लगाया गया था जिससे साफ हो चुका था कि ये गैर कानूनी गतिविधियों यानी शामिल थे और इनका आतंकियों से कनेक्शन भी पाया गया था। अब प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एनआइए ने यूएपीए कानून के तहत ही इन्हें अपनी गिरफ्त में लिया है। ये गैंगस्टर्स हत्या समेत कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे और जेल में रहकर भी लंबे समय से लोगों को डरा धमका कर उनसे रंगदारी वसूलने का रैकेट चला रहे थे। 12 सितंबर काे एनआइए ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बड़े गैंगस्टरों के घरों पर छापेमारी की थी। जहां से छापेमारी के दौरान ही अवैध हथियारों के साथ ही रंगदारी से पैसे से खरीदी गई करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज व व्यापारियों से रंगदारी मांगने से संबंधित धमकी भरे खत भी मिले थे।

Read also: भारत ने UN में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान पर दिया करारा जवाब

वहीं सूत्रों के अनुसार एनआईए को इस छापेमारी में इन गैंगस्टरों के ठिकानों से कुछ ऐसे सबूत भी मिले थे कि इन गैंगस्टरों का ताल्लुक आतंकियों से भी है,और यही वजह है कि एनआईए ने इनके खिलाफ सख्ती बड़ा दी है, वहीं उम्मीद की जा रही है जल्द एनआईए की पूछताछ में ये गेंगस्टर कुछ खुलासा भी कर सकते है इसके साथ ही जल्द इसको लेकर एनआइए कुछ और बदमाशों को भी गिरफ्तार कर सकती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *