इस गांव के सरपंच के सख्त नियम…अब लड़के घर से बाहर नहीं पहन सकेंगे निक्कर !

Nikkar Ban in Haryana: Strict rules of the Sarpanch of this village... Now boys will not be able to wear Nikkar outside the house! ajab gajab farman, bhiwani news, haryana news, sarpanch banned shorts, shorts banned in Haryana, gujrani village, Haryana latest news, unique news of Haryana, Haryana viral news, Haryana trending news, farman for boys, #AjabGajabNews, #haryana, #HaryanaNews, #sarpanch, #shortsban, #Rules-youtube-facebook-twitter-amazon, google-totaltv live, total news in hindi

Nikkar Ban in Haryana: आज की युवा पीढ़ी कपड़े पर बहुत ध्यान देती है। शॉर्ट्स, निक्कर पहनना जैसे आम हो गया है। पिछले कुछ दिनों से मंदिरों में शॉर्ट्स पहनने पर रोक लगने की खबरें तो आपने सुनी ही होंगी। लेकिन अब केवल मंदिरों में ही नहीं बल्कि एक ऐसा गांव भी है जहां कोई भी शख्स कच्छा या निक्कर पहनकर बाहर निकलता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। वहां के सरपंच ने ये सख्त नियम लागू किया है। इस नियम लगाने के पीछे की क्या वजह है आइए जानते हैं।

Read Also: JEECUP: परीक्षार्थियों का खत्म हुआ इंतजार, आज आ सकता है UPJEE का परिणाम

दरअसल, हरियाणा के भिवानी में एक गांव की पंचायत ने अजीब नियम बनाए हैं। गुजरानी की ग्राम पंचायत ने युवाओं को कच्छा और निक्कर पहनकर सरेआम घूमने पर रोक लगा दी है। ग्राम पंचायत का कहना है कि अगर किसी युवा को कच्छा या कैपरी पहनकर गांव में घूमता हुआ देखा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश भिवानी की ग्राम पंचायत सरपंच की है। सरपंच ने बताया कि अक्सर गांव के युवा कच्छा या कैपरी पहनकर सरेआम घूमते रहते थे, जिससे गांव की बहन-बेटियों को शर्म आती थी। उन्हें बताया गया कि आदेश जारी होने के बाद गांव में कोई व्यक्ति पंचायत के आदेश को नहीं मानता है तो पहले उसके घर जाकर उसके परिजनों से बात कर उन्हें चेतावनी दी जाएगी। इसके बावजूद भी पंचायत निर्णय लेगी अगर कोई व्यक्ति आदेश को मानने को तैयार नहीं होता है।

Read Also: पेड़ कटने पर वन विभाग को मिला नोटिस, 11 जुलाई तक देना होगा जवाब

बता दें, ये नियम लगने के बाद अब इस गांव में कोई भी युवा कच्छे में गलियों में घूमता मिला तो उस पर कार्रवाई होगी। पिछले दो दिन से गुजरानी के मुनादी गांव में यह हो रहा है। वास्तव में, गांव के वातावरण को खराब होने से बचाने के लिए सरपंच प्रतिनिधि ने कच्छे, निक्कर पहनकर गलियों में घूमने पर रोक लगा दी है। इसके पीछे बहन-बेटियों का कहना है कि गांव में कच्छा और निक्कर पहनकर घूमना शर्मिंदगी है। गांव में सरपंच के आदेश की मुनादी चौकीदार को दी गई है। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि गांव के युवा लोग घर में कैसे भी रहें लेकिन दूसरों के घर या गाँव में इज्जत से जाएं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *