दिल्ली में जिम और योगा सेंटर खुलने पर असंमजस, जिम संचालकों ने मांगी सरकार से इजाजत !

कोरोना महामारी के कहर के बीच केंद्र सरकार से इजाजत मिलने के बाद भी अनलॉक-3 में दिल्ली के जिम और योगा सेंटर नहीं खुल सके हैं। दिल्ली सरकार ने देर रात तक इससे जुड़ा कोई आदेश जारी नहीं किया है, जबकि केंद्र ने बुधवार को इसे खोलने को हरी झंडी दे रखी है। इसको लेकर दिल्ली के जिम संचालकों ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की अपील की है।

दिल्ली जिम एसोसिएशन के महासचिव पुनीत सिंह निंद्रा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 31 जुलाई को अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी की थी। जिसके मुताबिक 5 अगस्त से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर जिम और योगा सेंटर खोलने की छूट दी गई है। केंद्र सरकार ने इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी है। केंद्र सरकार की अधिसूचना के मुताबिक ही दिल्ली सरकार ने 1 अगस्त से शुरू हुए अनलॉक-3 में नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया था और इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार ने होटलों को खोलने की इजाजत भी दे दी है। लेकिन 5 अगस्त से खुलने वाले जिम और योगा सेंटर को लेकर अभी तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है।

नियम के मुताबिक केंद्र की मंजूरी के बावजूद अनलॉक-3 में छूट देने के लिए राज्य सरकार को आदेश जारी करना होता है। दिल्ली में जिम और योगा सेंटर तभी खुल सकता है, जब दिल्ली सरकार इस बारे में गाइडलाइन जारी करेगी। दिल्ली में जिम और योगा सेंटर खुलने पर आदेश जारी नहीं होने से जिम संचालक परेशान हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह जल्द स्थिति को स्पष्ट करें।

यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। ये प्रस्ताव दिल्ली सरकार की ओर से भेजा जाएगा। जिसके बाद उपराज्यपाल इस पर मुहर लगाएंगे। हालांकि अनलॉक-3 में दिल्ली सरकार के प्रस्तावों पर विवाद भी है, क्योंकि दिल्ली सरकार के होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति देने के दो प्रस्तावों पर एलजी(उपराज्यपाल) ने रोक लगा दी थी। जाहिर तौर पर अब इंतजार इस बात का है कि दिल्ली सरकार की ओर से अनलॉक-3 के लिए बाकी के प्रस्ताव कब तक उपराज्यपाल के पास भेजे जाते हैं। इसलिए दिल्ली में जिम और योगा सेंटर खुलने पर अभी भी असंमजस बना हुआ है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter