कितना भी बिगड़ जाए स्वास्थ्य पर नहीं उठूंगी…जल संकट पर मंत्री आतिशी ने दिया ये बयान

Delhi Water Crisis:

Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत के खिलाफ ​अनशन पर बैठी जल मंत्री ने भूख हड़ताल के चौथे दिन कहा कि जब तक दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं मिल जाता, तब तक वो भूख हड़ताल पर बैठी रहेंगी।आतिशी ने कहा कि 100 एमजीडी का मतलब 46 करोड़ लीटर पानी दिल्ली को कम मिलना है। जबकि, ये 46 करोड़ लीटर पानी एक दिन में 28 लाख लोगों के काम आता है। आज 28 लाख दिल्ली वाले बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।

जल मंत्री आतिशी का डॉक्टरों ने हेल्थ चेकअप किया। चेकअप के बाद उन्होंने बताया कि मेरा बीपी लो हो रहा है, शुगर लेवल बढ़ गया है। शरीर का वजन कम हो रहा है।आतिशी ने बताया कि डॉक्टरों ने ये भी कहा कि मेरा कीटोन लेवल काफी बढ़ गया है। किसी के शरीर में कीटोन लेवल का इतना बढ़ना सही नहीं माना जाता, ये शरीर को लंबे समय के लिए खराब कर सकता है।

Read also- Bigg Boss OTT 3 : दो पत्नियों के संग बिग बॉस में पहुंचे अरमान मलिक, कहां- एक साथ आने से आगे होगा नुकसान…

“आज मेरी अनिश्चितकालीन अनशन का चौथा दिन है। मैं अनशन पर क्यों बैठी हूं, मैं अनशन पर इसलिए बैठी हूं क्योंकि दिल्ली में पानी की बहुत कमी है। दिल्ली के पास अपना पानी नहीं है। दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। लेकिन पिछले तीन हफ्ते से हरियाणा ने दिल्ली वालों को पानी देना कम कर दिया है। हरियाणा सरकार पिछले तीन हफ्ते से दिल्ली को 100 एमजीडी पानी कम दे रही है। 100 एमजीडी पानी का मतलब हुआ 46 करोड़ लीटर पानी ये 46 करोड़ लीटर पानी एक दिन में 28 लाख लोगों के काम आता है।

Read also- Murder of BJP Leader :भगवा यात्रा की तैयारी कर रहे BJP नेता की गोली मारकर की हत्‍या

आज 28 लाख दिल्ली वाले बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। मेरा ये अनिश्चितकालीन अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक इन 28 लाख दिल्ली वालों की प्रयास नहीं बूझ जाती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *