विधानसभा चुनाव में BJD को मिली करारी हार, CM नवीन पटनायक ने दिया इस्तीफा

Odisha: CM Naveen Patnaik resigns after BJD's defeat, BJD suffered a crushing defeat in the assembly elections. ODISHA ASSEMBLY ELECTION,FORMER CM NAVEEN PATNAIK,NAVEEN PATNAIK, RESIGNS,NAVEEN PATNAIK RESIGNS AS ODISHA CHIEF MINISTER AFTER BJD DEFEAT, #Odisha, #loksabha2024, #AssemblyElections, #CMNaveenPatnaik, #NaveenPatnaik, #BJD-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Odisha: बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ओडिशा (Odisha) में अपने 24 साल के शासन का अंत करते हुए राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

Read Also: 52 साल के हुए CM योगी, PM मोदी के साथ ही इन दिग्गज नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

सूत्रों ने बताया कि पटनायक ने राज भवन में राज्यपाल रघुबर दास को अपना इस्तीफा सौंपा। पटनायक के आवास पर बीजेडी के कई नेता जमा हुए थे लेकिन वो अपना इस्तीफा देने अकेले ही राज्यपाल के आवास गए। बीजेड़ी अध्यक्ष ने बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया और अपना इस्तीफा पत्र सौंपने के बाद राज भवन से निकल गए।

Read Also: विश्व पर्यावरण दिवस पर PM मोदी ने किया पौधारोपण, पौधा लगाने के लिए लोगों को किया जागरूक

बीजेपी ने ओडिशा में 147 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीतकर सत्ता पर कब्जा जमा लिया है जबकि बीजे़डी केवल 51 सीटें जीत पाई। कांग्रेस ने 14 सीट और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने एक सीट जीती है जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुई। पटनायक ने पहली बार पांच मार्च 2000 को ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *