लोक सभा अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल (आईपीडी) इंडोनेशिया पहुंचा

(प्रदीप कुमार): लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला, जो वर्तमान में P20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया में है, ने बाली में गरुड़ विष्णु केंकाना (GWK) कल्चरल पार्क का दौरा किया। गरुड़ विष्णु केनकाना कल्चरल पार्क में स्थित विशाल गरुड़ विष्णु केनकाना प्रतिमा वास्तुशिल्प और इंजीनियरिंग का शानदार उदाहरण है। यह प्रतिमा भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है। इस अवसर पर ओम बिरला को प्रतिमा की अवधारणा और संकल्पना के बारे में जानकारी दी गई। स्पीकर बिरला को यह जानकर खुशी हुई कि भारत की सांस्कृतिक उत्कृष्टता की झलक बाली में इतनी खूबसूरती से दर्शाई गयी है।

उसके बाद प्रतिनिधिमंडल बाली के विश्व प्रसिद्ध उलुवातु मंदिर पहुंचा। यह मंदिर बाली के नौ प्रमुख डायरेक्शनल मंदिरों में से एक है। अद्भुत वास्तुकला से सुसज्जित, यह मंदिर एक अद्वितीय स्थान पर स्थित है जहां ऊपर घने बादल हैं और नीचे चट्टानों पर लहरें आकर टकराती हैं। बाद में, स्पीकर ओम बिरला ने उलुवातु केकक डांस ओपन थिएटर, बाली में केकक नृत्य प्रदर्शन देखा। चूंकि यह नृत्य रामायण से प्रेरित है, इसलिए इससे विशेष रूप से भारतीय मूल के लोगों में गर्व की भावना उत्पन्न होती है कि भारत की समृद्ध संस्कृति इतने दूर-दराज के क्षेत्रों तक भी फ़ैली हुई है।

 

Read Also – एंटी नारकॉटिक्स ने लिया बड़ा एक्शन,एक साथ पकड़े 36 जुआरी

 

P20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कल 6 अक्तूबर 2022 को होगा । इसका समग्र विषय “सतत सुधार के लिए सशक्त संसद” है। प्रतिनिधि समग्र विषय के व्यापक दायरे के भीतर चार उप-विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। शिखर सम्मेलन के अंत में एक संयुक्त वक्तव्य स्वीकार किया जाएगा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 6 अक्तूबर 2022 को ” प्रभावी संसद, जीवंत लोकतंत्र” विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में विशिष्ट सभा को संबोधित करेंगे । वह कल “उभरते मुद्दे: खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, और आर्थिक चुनौतियां” विषय पर होने वाली चर्चा में भी भाग लेंगे ।

राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश कल ” सामाजिक समावेशन, लैंगिक समानता और महिला अधिकारिता” विषय पर चर्चा में भाग लेंगे । 7 अक्तूबर 2022 को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने विशेष संबोधन में जी -20 देशों के अध्यक्षों को भारत की संसद की अध्यक्षता में 2023 में भारत में होने वाले 9वें पी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे ।

इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ ही ओम बिरला अन्य संसदों के अध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे ।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *