एमएसपी और किसानों के मुकदमे वापिस लेने पर क्या बोले सीएम मनोहर लाल खट्टर

अनिल कुमार(चण्डीगढ़): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में कृषि क्षेत्र निवेशकों और किसान उत्पादक संगठनों के बीच MOU साईन हुआ और मुख्यमंत्री ने कहा किसानों के लिए अपनी फसल बेचना आसान होगा, उन्होंने कहा कि कृषि सुधारों की दिशा में हरियाणा सरकार का यह एक और अहम कदम है।

उन्होंने कहा कि कृषि पर हमारा हमेशा फोकस रहा है, एफपीओ का कांसेप्ट छोटे किसान के लिए बहुत फायदेमंद है,  600 एफपीओ अभी तक बन चुके हैं और  2022 तक 1000 एफपीओ बनाने का उद्देश्य है और उन्होंने कहा कि किसान खुद अपनी फसल अच्छे दाम में बेच सके यह हमारा उद्देश्य है।

तीन कृषि कानूनों की वापसी पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कृषि कानून बहुत ही अधिक प्रोग्रेसिव स्टेप थे,  लेकिन कभी-कभी दो कदम आगे बढ़ने के लिए पीछे भी हटना पड़ता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापसी लेने के लिए बड़ा दिल दिखाया है।

Also Read दिग्विजय चौटाला ने कसा तंज, गीता भुक्कल वही बोलती है ,जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं

अब दोनों सदनों में कृषि कानून वापिस हो चुके हैं और वहीं एमएसपी पर बोलते हुए मुख्यमंन्त्री ने कहा कि कमेटी गठित करके एमएसपी पर फैसला लिया जाएगा, इसके साथ ही मुख्यमंत्री किसानों के मुकदमे वापिस लेने पर भी बोले।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में कृषि क्षेत्र निवेशकों और किसान उत्पादक संगठनों के बीच MOU साईन हुआ,  मुख्यमंत्री ने कहा किसानों के लिए अपनी फसल बेचना आसान होगा और उन्होंने कहा कि कृषि सुधारों की दिशा में हरियाणा सरकार का यह एक और अहम कदम है।

उन्होंने कहा कि कृषि पर हमारा हमेशा फोकस रहा है। एफपीओ का कांसेप्ट छोटे किसान के लिए बहुत फायदेमंद है, 600 एफपीओ अभी तक बन चुके हैं, 2022 तक 1000 एफपीओ बनाने का उद्देश्य है, उन्होंने कहा कि किसान खुद अपनी फसल अच्छे दाम में बेच सके यह हमारा उद्देश्य है।

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह से मुलाक़ात को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह गुडविल जेस्चर के नाते मिले है और अब उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया है तो सब चंगा है।

वहीं, उन्होंने साफ किया कि कोरोना के नए वैरिएंट को हरियाणा में नहीं आने दिया जाएगा और इसी को लेकर तमाम तरह के बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *